CWG 2022: हॉकी टीम को बड़ा झटका, अनुभवी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

नवजोत जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम और 2014 में इंचिओन खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थीं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2022, 06:51 PM IST
  • भारतीय टीम की अनुभवी खिलाड़ी हैं नवजोत
  • नवजोत कौर स्वदेश लौटेंगी, सोनिका टीम में शामिल
CWG 2022: हॉकी टीम को बड़ा झटका, अनुभवी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: CWG Hockey Team India: भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर कोरोना जांच में पॉजीटिव पाये जाने के बाद स्वदेश लौटेंगी. कुरूक्षेत्र की 27 वर्षीय नवजोत दो दिन से पृथकवास में थी. 

उनकी जगह टीम में सोनिका को शामिल किया गया है. भारत ने शुक्रवार को घाना पर 5-0 की बड़ी जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. टीम सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें अलग-थलग रखा गया है. उनका सीटी मानक संक्रामक नहीं है. उनका पहला परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन दूसरे परीक्षण में उनके सीटी मानक में सुधार हुआ है और वह दूसरों को संक्रमित नहीं कर सकती हैं. वह अभी अलग-थलग है और पूरी संभावना है कि उन्हें वापस भारत भेज दिया जाएगा.’’ 

भारतीय टीम की अनुभवी खिलाड़ी हैं नवजोत

नवजोत जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम और 2014 में इंचिओन खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थीं. भारत का 300 से अधिक सदस्यों का दल अभी तक खेलों के दौरान कोविड से मुक्त था.

महिला क्रिकेट टीम कि दो सदस्य पूजा वस्त्राकर और मेघना का भारत में परीक्षण पॉजिटिव आया था लेकिन वह उससे उबर गई थी. मेघना टीम से जुड़ चुकी है और पूजा के बारबाडोस के खिलाफ तीन अगस्त को होने वाले तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है. 

खिलाड़ियों पर नहीं लागू हैं कोविड प्रतिबंध

इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने कहा था कि खेल गांव में प्रत्येक दिन लगभग एक दर्जन मामले सामने आ रहे हैं. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल कोरोना महामारी के बाद पहला बहु खेल आयोजन है जिसमें कड़े कोरोना प्रतिबंध लागू नहीं किये गए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ ने हालांकि खिलाड़ियों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और इंडोर रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- CWG 2022: कौन हैं गुरुराजा पुजारी जिन्होंने भारत को दिलाया दूसरा मेडल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़