CWG 2022 Gururaja Poojary: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. इस दिन भारत को गुरुराजा पुजारी ने वेटलिफ्टिंग में ही दूसरा मेडल जीता. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा के पुरूष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता.
गुरुराजा ने 2018 के गोल्ड कोस्ट खेलों में भी मेडल जीता था. तब उन्हें सिल्वर मेडल मिला लेकिन इस बार कांस्य से ही संतोष करना पड़ा.
Team India wins its second Medal. Congratulations Gururaja Poojary on winning weightlifti the 61 KG category. #Ekindiateamindia #B2022 pic.twitter.com/SIWhkyINyQ
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2022
मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने जीता गोल्ड
गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 158 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है. गोल्ड मेडल मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने जीता. अजनील ने कुल 285 किलो का वजन उठाकर यह कामयाबी हासिल की. वहीं पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बरू ने 273 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पिछले CWG में गुरुराजा ने जीता था सिल्वर
गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 111 का स्कोर किया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर बनाया था. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था. इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि वे इस बार पदक का रंग बदलकर गोल्ड करेंगे लेकिन उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: खिलाड़ी ने दिए संन्यास के संकेत, कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतना ही अंतिम लक्ष्य
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.