नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका में जारी टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 70 रनों से विजयी रही. इस मैच में पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में किसी भी महिला क्रिकेटर ने नहीं कर दिखाया था.
मुनीबा अली ने रचा इतिहास
पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं, क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इस मौके पर बाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने 68 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर इतिहास रच दिया है.
मुनीबा अली ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
अपनी इस शानदार शतकीय पारी के बलबूते मुनीबा टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान की ओर से शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इस मैच में पाकिस्तान की बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो निदा डार ने 33 रन तो जवेरिया खान ने 6 रन बनाया.
आर्लेन केली ने चटकाए 2 विकेट
आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो आर्लेन केली ने 2 विकेट चटकाए तो लिआ पॉल और कप्तान लौरा डेलानी ने एक-एक विकेट चटकाए.
95 पर ऑलआउट हुई आयरलैंड की टीम
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 16.3 में ही 95 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान ओर्ला प्रेंडरगास्ट 21 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अपनी टीम की सर्वाधिक स्कोरर रहीं.
नाशरा संधू ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. निदा डार और सादिया इकबाल ने दो-दो विकेट तो फातिमा सना और तुबा हसन ने एक-एक विकेट चटकाए.
पहले ही मकुाबले में भारत से मिली हार
बता दें कि वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने काफी शानदार तरीके से कमबैक किया है और ग्रुप-बी के प्वॉइंट टेबल में 2 प्वॉइट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ेंः Asia Cup के आयोजन को लेकर बैकफुट पर आया पाक, पूर्व खिलाड़ी बोले- BCCI के आगे कुछ नहीं कर सकता ICC
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.