नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इस परिस्थिति में सबकी निगाहें इन दोनों टीमों के बीच होने वाली चार मैचों टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह सीरीज कई मायनों में बेहद जरूरी है. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है.
नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया तो नंबर-2 पर काबिज है भारत
बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में टॉप-2 में रहने वाली टीमें ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलती हैं. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-1 पर है तो वहीं, भारत नबंर-2 काबिज पर है. अब इस सीरीज में हार-जीत का अंतर ही तय करेगा कि क्या दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी या नहीं.
कब, कहां और किस स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफ्री में दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे ऐसे में आइए हम बताते हैं कि ये चारों टेस्ट मैच कब, किस दिन और किस स्टेडियम पर खेला जाएगा. साथ ही इस खबर में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इन तमाम टेस्ट मैचों का आनंद कैसे उठा सकते हैं?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा
दूसरा टेस्ट मैच- 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा
तीसरा टेस्ट मैच- 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा
चौथा टेस्ट मैच- 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा
भारत का पलड़ा रहा है भारी
बता दें कि दोनों देशों के बीच अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 52 मैच खेले जा चुके हैं और इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. कुल 52 मैचों में भारत के खाते में 22 जीत तो ऑस्ट्रेलिया के खाते में 19 जीत आए है. वहीं, 11 मैच ड्रॉ रहे हैं.
यहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
वहीं, अगर आप दोनों देशों के बीच होने वाले सीरीज का आनंद उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. सभी मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सीरीज डिज्नी-हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.