IND vs NZ: विकेट को तरसते दिखे भारतीय गेंदबाज, अय्यर ने बनाया कीर्तिमान

श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक को छोड़कर दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा .   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2021, 05:13 PM IST
  • जानिए कैसा रहा दूसरे दिन का खेल
  • अय्यर खास क्लब में हुए शामिल
IND vs NZ: विकेट को तरसते दिखे भारतीय गेंदबाज, अय्यर ने बनाया कीर्तिमान

कानपुरः भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा. दूसरे दिन तेज गेंदबाज टिम साउदी के पांच विकेट की मदद से भारत को 345 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की.

अपने सलामी बल्लेबाजों विल यंग और टॉम लाथम की उम्दा अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ठोस शुरूआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिये. 

अय्यर ने ठोका शतक
श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक को छोड़कर दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा . पहले दिन काइल जैमीसन के बाद दूसरे दिन साउदी ने पहले सत्र में गेंदबाजी में दबदबा बनाया तो दूसरे सत्र में बल्लेबाजी में यंग और लाथम ने भारत के अनुभवी गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया . 

विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज
ईशांत शर्मा की रफ्तार भी उनकी राह नहीं रोक सकी और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी भी नहीं . यंग ने 180 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बना लिये हैं जबकि लाथम 165 गेंद में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं. न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से 216 रन पीछे है और उसके सारे विकेट सुरक्षित हैं .कीवी बल्लेबाजों ने पगबाधा के तीन फैसलों के खिलाफ डीआरएस अपील की और कामयाब रहे .

साउदी ने बरपाया कहर
पिच से तेज गेंदबाजों को सुबह अधिक उछाल मिली जिसकी बदौलत साउदी ने चार विकेट चटकाये . वहीं अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनरों को टर्न नहीं मिली . अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 41 ओवर डाले और 92 रन दिये जबकि किसी को कामयाबी नहीं मिल सकी . वहीं ईशांत ने छह ओवर मे दस और उमेश ने 10 ओवर में 26 रन दिये .

अय्यर ने बनाया कीर्तिमान
 इससे पहले श्रेयस अय्यर अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने लेकिन अश्विन को छोड़कर निचले क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके . अश्विन ने 56 गेंद में 38 रन बनाये . अपने कल के स्कोर 75 रन से आगे खेलते हुए अय्यर ने 171 गेंद में 105 रन बनाये . 

वह अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए. इस सूची में लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम हैं . सुबह के सत्र में 81 रन बने लेकिन चार विकेट भी गिरे. यह सत्र साउदी के नाम रहा जिन्होंने 27 . 4 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिये . अपना 80वां टेस्ट खेल रहे साउदी 13वीं बार यह कमाल कर चुके हैं . 

ये भी पढ़ेंः INDvsSA: कोरोना की भेंट चढ़ सकता है टीम इंडिया का अफ्रीका दौरा, BCCI ने दिया ये अपडेट

उन्होंने सबसे पहले दूसरी नयी गेंद से रविंद्र जडेजा को आउट किया जो कल के स्कोर 50 रन पर ही लौट गए . रिधिमान साहा 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए . दूसरी ओर अय्यर ने काइल जैमीसन को थर्डमैन पर शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया . उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये .

 उनके शतक से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा क्योंकि अगले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे . साउदी ने कवर में विल यंग के हाथों लपकवाकर अय्यर की पारी का अंत किया. अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये जिसमें साउदी को कवर में जड़ा दर्शनीय चौका शामिल है . 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़