IND vs PAK Live Streaming for free: टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय रणबांकुरे मेलबर्न के मैदान पर पिछली टी20 वर्ल्डकप की शिकस्त का बदला लेने को बेताब हैं.
भारत और पाकिस्तान के करोंड़ो क्रिकेट प्रेमी इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि कुछ फैंस इस महामुकाबले का मजा उठाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हें मोबाइल पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. आपको बता दें कि कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से क्रिकेट प्रेमी मुफ्त में LIVE मैच देख सकते हैं और इसके लिए उन्हें एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
Thop Tv से देखें फ्री में LIVE मैच
थोप टीवी (ThopTv) एक आप टोरेंट एप कहा जाता है जिससे आप बिलकुल फ्री में T20 World Cup का मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल से थोप टीवी के एप को डाउनलोड करना होगा. आपको एप का APK वर्जन डाउनलोड करना होगा.
इसके बाद जब आप इस एप को ओपेन करेंगे तो आपको Live Cricket Matches का आप्शन मिलेगा. आप इसी आप्शन पर क्लिक करके फ्री में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं.
जियो टीवी पर भी मिलेगा लाइव मैच का मौका
भारत पाकिस्तान मैच का मजा आप जियो टीवी से भी उठा सकते हैं. भारत पाकिस्तान मैच लाइव देखने के लिए आपको जियो एप डाउनलोड करना होगा. हालांकि इस्तेमाल करने के लिये दो चीजें जरूरी हैं पहला कि आपका नंबर जियो मोबाइल नेटर्वक का होना चाहिये दूसरा जियो की प्राइम मेंबरशिप. लेकिन इसके लिये आपका मोबाइल पैक कम से कम 199 रु के रिचार्ज का पैक होना चाहिये.
दूरदर्शन पर भी मिलेगा फ्री मैच देखने का मौका
दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप भारत पाक मैच बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. दूरदर्शन टी20 वर्ल्डकप में भारत के हर मैच का लाइव प्रसारण करेगा.
पिकाशो एप से भी देख सकते हैं मुफ्त में मैच
Pikashow Apk एक टोरेंट एप्लिकेशन हैं, जहां पर आप T-20 World Cup के सभी मैच देख सकते हैं. जिस तरह हॉटस्टार पर LIVE मैच देखा जाता है ठीक उसी तरह पिकाशो भी आपको लाइव मैच का मजा देता है. इसके लिए आपको निचे दिए गए Download के आप्शन पर क्लिक करके पिकाशो एप को Download करना होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.