IND vs SL, 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने 73वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाकर साफ कर दिया कि वो फॉर्म में लौट आये हैं और इस साल घर पर खेले जाने वाले वनडे विश्वकप के लिये तैयार हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर पर खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी शतक लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली थी और श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में ही शतक जड़कर अपनी उस फॉर्म को जारी रखा.
इस वजह से अनुष्का को होने लगी थी परेशानी
मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली का इंटरव्यू सूर्यकुमार यादव लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के सबसे खराब दौर को लेकर कई खुलासे जिसमें वो 3 सालों तक एक भी शतक नहीं लगा पाये थे. विराट कोहली ने इस इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया कि वह खराब फॉर्म के दौरान अपनी कमजोरियों और कुंठा को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे जिसकी वजह से अपने परिवार और दोस्तों के प्रति उनका रवैया चिड़चिड़ा हो गया था.
बीसीसीआई टीवी पर अपने साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को दिये इंटरव्यू में कोहली ने कहा ,‘मेरे मन में निराशा घर कर गई थी, मैं फ्रस्टेट था और मैं इस बात को मान ही नहीं पा रहा था कि मैं खराब खेल रहा हूं. मैं काफी चिड़चिड़ा हो गया था जिसकी वजह से अनुष्का (पत्नी), मेरे करीबियों और जो मेरे साथ खड़े थे उन्हें परेशानी होने लगी थी. यह कहीं से भी किसी के लिये भी अच्छा नहीं था.'
कोहली ने बताया कैसे की फॉर्म में वापसी
विराट कोहली ने आगे बताया कि वो धीरे-धीरे क्रिकेट से बहुत दूर हो गये थे और अपने अंदर के जुनून को फिर से जगाने के लिये ही उन्होंने यह ब्रेक लिया. कोहली ने बताया कि इस दौरान उन्होंने वो कौन से कदम उठाये जिसका फायदा मिला और सूर्यकुमार भी अगर कभी करियर के खराब दौर से गुजरें तो कैसे उन बातों का ध्यान रख कर खुद को मजबूत कर सकते हैं.
उन्होंने कहा ,‘मैं अपने खेल से बहुत दूर चला गया था. मेरी इच्छाओं, जुड़ाव ने दबदबा बना लिया था. उसी समय मुझे लगा कि मुझे खुद से दूर नहीं होना है. मुझे अपने प्रति ईमानदार रहना है. अगर मैं दुनिया का सबसे खराब खिलाड़ी हूं, अच्छा नहीं खेल रहा हूं , कमजोर हूं तो भी मुझे इसे स्वीकार करना है .मैं इससे इंकार नहीं कर सकता.’
कोहली ने सूर्यकुमार को दी खास सलाह
कोहली ने सूर्यकुमार को सलाह देते हुए कहा ,‘तुम जितना ज्यादा खेलोगे, तुम्हे इसका अहसास होगा. लोग तुम्हें अलग तरह से देखेंगे. सूर्या जब बल्लेबाजी करने जायेगा तो लोग कहेंगे कि सूर्या बड़ा स्कोर बनायेगा. जब तक अच्छा खेलोगे, यह चलता रहेगा और जिस दिन खराब फॉर्म का सामना करोगे, मेरी तरह कुंठा घर करने लगेगी. मेरे साथ ऐसा हुआ क्योंकि मैं अपनी तरह से खेल नहीं पा रहा था. अब मैं खुश हूं कि अच्छा खेल पा रहा हूं. इस साल विश्व कप और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला भी है. कई बार बहुत ज्यादा खेलने का भी असर पड़ता है. ब्रेक से मानसिक रूप से तरोताजा होने में मदद मिली.’
इसे भी पढ़ें- IND vs SL, 2nd ODI: जानें क्यों दोहरा शतक लगाने के बाद भी इशान किशन से पहले खेले शुबमन, गिल ने खुद किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.