IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा, जिससे पहले टीम के नये कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक्सीडेंट से जूझ रहे ऋषभ पंत के स्वस्थ होने की कामना की है. उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत को पहले ही इस टी20 सीरीज से आराम दिया गया था जिसके बाद वो अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे, हालांकि उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी.
पंत का एक्सीडेंट होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण
पंत के घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण वह कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे, लेकिन उनकी हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
श्रीलंका के साथ मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए हार्दिक ने कहा,'जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं था और एक टीम के रूप में हम उनके (पंत) जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी प्रार्थना हमेशा उसके साथ है. हम कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए.'
टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने आगे बात करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर वह काफी महत्वपूर्ण खिलाडी है लेकिन अब सभी जानते हैं कि स्थिति क्या है.अगर टीम में पंत होते तो बहुत फर्क पड़ता है. उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसा है जिसे हम कंट्रोल नहीं कर सकते है.ऐसे में हम यही चाहते हैं कि पंत की गैरमौजूदगी में जिन खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं, वे उनका पूरा फायदा उठाएं.ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अवसर मिल सकता हैं. देखते हैं कि भविष्य ने हमारे लिए क्या रखा है और इसके साथ आगे बढ़ते हैं.
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज से आराम दिया गया था लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज में वापसी करते नजर आ सकते थे. लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत को टेस्ट प्रारूप और ईशान किशन, संजू सैमसन को सीमित ओवर्स प्रारूप में ज्यादा गेम टाइम मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- Rishabh Pant: पंत ने देखी होगी कोई काली परछाई, NHAI अधिकारी ने सड़क पर गड्ढा होने से किया इंकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.