IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवर्स की सीरीज के लिये बीसीसीआई ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था जिसके बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें श्रीलंकाई टीम के सबसे खतरनाक और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की भी वापसी हुई है.
लगभग 11 महीने बाद टीम में लौटे फर्नांडो
मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले फर्नांडो ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2022 में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है. श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
लंका प्रीमियर लीग के अच्छे प्रदर्शन का मिला फायदा
लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है. दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है. टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है.
जानें कैसी है श्रीलंका की टीम
मुंबई में पहले टी20 मुकाबले के बाद श्रृंखला के दो अन्य मैच पुणे (पांच जनवरी) और राजकोट (सात जनवरी) में खेले जाएंगे. एकदिवसीय श्रृंखला के मुकाबले गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे.
टीम इस प्रकार है:दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसाल मेंडिस, भानुका राजपक्षे (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए), चरिथ असलंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीकसाना, जेफरी वांडरसे (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो (केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए), डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा (केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए).
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2023 के लिये भारत की महिला टीम का हुआ ऐलान,17 महीने बाद हुई इस दिग्गज की वापसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.