Ind vs SL: ये सूर्या को क्या हो गया? कप्तान बनने के बाद बोले- क्रिकेट जिंदगी नहीं...

Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा. ये सीरीज काफी खास है क्योंकि भारतीय टीम नए कोच और कप्तान के साथ टी20 फॉर्मेट में उतरेगी. गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच ये पहला टास्क होगा जबकि सूर्यकुमार यादव भी टी20 कप्तान के रूप में टीम की बागडोर संभालेंगे. ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों की नजर इन पर रहेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 26, 2024, 12:53 PM IST
  • 'अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा'
  • 'गंभीर के साथ मेरा रिश्ता अब भी मजबूत है'
Ind vs SL: ये सूर्या को क्या हो गया? कप्तान बनने के बाद बोले- क्रिकेट जिंदगी नहीं...

नई दिल्लीः IND vs SL T20: भारतीय टी20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने मैदान पर नेतृत्व करने का पूरा लुत्फ उठाया है और पिछले कई वर्षों में अलग-अलग कप्तानों की अगुवाई में खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा है. भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उनकी जगह सूर्यकुमार को कप्तान ने किया गया. 

उन्हें हार्दिक पंड्या पर प्राथमिकता दी गई जिन्हें पहले टी20 टीम की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था. सूर्यकुमार कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से पालेकल में शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज से करेंगे. 

'अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा'

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'भले ही मैं कप्तान नहीं था लेकिन मैंने हमेशा मैदान पर नेतृत्वकर्ता की भूमिका का लुत्फ उठाया है. मैंने हमेशा अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा है. यह अच्छा एहसास और बड़ी जिम्मेदारी है.' 

नए कप्तान सूर्यकुमार और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में भारतीय टी20 टीम नए दौर की शुरुआत करेगी. सूर्यकुमार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से साल 2014 में गंभीर की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और इन दोनों के आपस में काफी अच्छे संबंध हैं. 

'गंभीर के साथ मेरा रिश्ता अब भी मजबूत है'

सूर्यकुमार ने कहा, 'यह रिश्ता काफी खास है क्योंकि मैं 2014 में केकेआर की तरफ से उनके नेतृत्व में खेल चुका हूं. यह विशेष था क्योंकि वहीं से मुझे मौके मिले थे. हमारा रिश्ता अब भी मजबूत है. वह (गंभीर) जानते हैं कि मैं कैसे काम करता हूं और जब मैं अभ्यास सत्र में आता हूं तो मेरी मानसिकता क्या होती है. मैं यह भी जानता हूं कि वह कोच के रूप में कैसे काम करने की कोशिश करते हैं. यह सब हमारे बीच के प्यारे रिश्ते से जुड़ा है और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि यह कैसे आगे बढ़ता है.'

सूर्यकुमार ने कहा कि एक कप्तान के रूप में वह विनम्र बने रहना चाहते हैं क्योंकि वह क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के रूप में देखते हैं, न कि जीवन के रूप में. 

जिंदगी में संतुलन बनाना जरूरीः सूर्यकुमार

मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, 'इस खेल से मैंने जो सबसे अहम बात सीखी है वह यह है कि आप कुछ हासिल करने के बाद या अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद भी कितने विनम्र रहते हैं. मैंने सीखा है कि आप मैदान पर जो कुछ करते हैं आपको उसे वहीं छोड़ देना चाहिए. यह आपकी जिंदगी नहीं है, यह आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है. जिंदगी में संतुलन बनाना जरूरी होता है. अगर आप अच्छे इंसान हैं, तो सब कुछ अच्छा होता है.'

यह भी पढ़िएः कौन हैं 'लेडी सहवाग' के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा, नेपाल के खिलाफ तूफानी पारी से बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़