T20 World Cup 2022: कहीं भारत का खेल न बिगाड़ दें पाकिस्तान के ये 3 धुरंधर, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं. 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को खेलना भारतीय टीम के लिए लोहे के चने चबाने जैसा साबित रहा है. 

Written by - Prateek Pratap Singh | Last Updated : Oct 10, 2022, 07:21 PM IST
  • 23 अक्टूबर को होगा भारत पाक मुकाबला
  • बाबर आजम और रिजवान से रहना होगा अलर्ट
T20 World Cup 2022: कहीं भारत का खेल न बिगाड़ दें पाकिस्तान के ये 3 धुरंधर, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब 5 दिन शेष रह गए हैं. भारतीय टीम प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है.

ब्लू आर्मी का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है. एक समय हुआ करता था जब भारत और पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता था. लेकिन पिछले कुछ समय में पाक टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है. 

यही नहीं विपक्षी टीम को जीत भी मिली है. आगामी मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही भिड़ंत होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय टीम को अगर विपक्षी टीम के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उनके इन तीन खिलाड़ियों से चौकन्ना रहना होगा, जो इस प्रकार हैं-

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी हैं. 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को खेलना भारतीय टीम के लिए लोहे के चने चबाने जैसा साबित रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था. उस दौरान उन्होंने भारतीय तिकड़ी रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया था. भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो अफरीदी को संभलकर खेलना होगा.

बात करें अफरीदी के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 40 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 40 पारियों में 24.32 की औसत से 47 सफलता हाथ लगी है. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर तीन विकेट है. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 7.76 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

बाबर आजम

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने लय में आने का संदेश दिया है. बाबर एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं और भारत के खिलाफ उनका अच्छा रिकॉर्ड भी हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अगर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो बाबर को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखानी होगी.

बाबर आजम ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अबतक कुल 89 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 पारियों में 44.23 की औसत से 3140 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 28 अर्द्धशतक दर्ज है. बाबर का टी20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 122 रन है.

मोहम्मद रिजवान

टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे रिजवान लगातार उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनकी बेहतरीन फॉर्म का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह अपने पिछले 10 टी20 पारियों में छह अर्द्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान वह दो बार नाबाद भी रहे हैं.

रिजवान और बाबर की मैदान में जुगलबंदी भी कमाल की है. रिजवान अगर सस्ते में पवेलियन लौटते हैं तो बाबर टीम को जीत के दहलीज तक ले जाते हैं. वहीं बाबर जल्द आउट हो जाते हैं तो यह जिम्मेदारी रिजवान निभाते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच इस वक्त स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है.

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 59 पारियों में 53.2 की औसत से 2341 रन निकले हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 21 अर्द्धशतक दर्ज है. रिजवान का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 104 रन है.

भारत को इन तीनों खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इन 3 दिग्गजों से निपटने के लिए स्पेशल प्लान बनाना होगा. जडेजा और बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में रिजवान और बाबर के खिलाफ गेंदबाजों को अलर्ट रहने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में होगा सीरीज का फैसला, जानिए पिच रिपोर्ट- आंकड़े और मौसम का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़