नई दिल्ली India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मंगलवार को वनडे सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में आमने सामने होंगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर साढ़े 3 साल बाद वनडे मैच हो रहा है. जो टीम ये मैच जीतेगी, सीरीज पर उसी की कब्जा हो जाएगा.
जानिए कैसा है औसत स्कोर
दिल्ली में आखिरी बार मार्च 2019 में इस मैदान पर वनडे मैच खेला गया था. पिछले तीन मैचों में पहली पारी में औसत स्कोर 259 रन रहा है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सभी मुकाबले जीती है. दिल्ली के स्टेडियम अरुण जेटली की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं.
टॉस जीतकर लेना होगा पहले बॉलिंग का निर्णय
दिल्ली में भी शाम में ओस गिरने की संभावना है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां भी पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. हालांकि रांची में जो गलती साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर की थी, वह यहां इसे दोहराना नहीं चाहेगी. मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा.
ये मैच सीरीज का डिसाइडर है इसलिए टॉस भी अहम रहेगा. तेंबा बावुमा की गैरमौजूदगी में यदि केशव महाराज फिर कप्तानी करते हैं तो उन्हें रांची वनडे की तरह गलती नहीं करनी होगी और पहले गेंदबाजी का फैसला करना होगा. यही रणनीति शिखर धवन को भी अपनानी होगी.
बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान मंगलवार के दिन 25 से 29 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि मंगलवार को मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग ने मैच के दिन में बारिश की संभावना 40% व्यक्त की है. पिच रिपोर्ट पर गौर करें तो यहां हवा की गति 5 किमी/घंटा तो आर्द्रता 81% रहने का अनुमान है. आसमान में 62% बादल छाए रहने की आशंका है.
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्टजे और एंडिले फेहलुकवायो.
ये भी पढ़ें- दो खिलाड़ी बने भारत की मजबूरी, अब फॉर्म में नहीं लौटे तो हो जाएगी बहुत देर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.