अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड की टीम बुधवार को अहमदाबाद के नव निर्मित स्टेडियम में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. चेन्नई में खेले गए सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में दोनों टीमें 1-1 से बराबर रहीं. जो रूट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जहां इंग्लैंड ने पहला टेस्ट अपने नाम किया था. वहीं दूसरे टेस्ट में होम ब्वॉय रविचंद्रन अश्निन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करके टीम इंडिया की सीरीज में वापसी करवाई. ऐसे में सीरीज का तीसरी भिड़ंत होने जा रही है. जिसमें हार जीत सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का रुख साफ करेगा.
चेन्नई के स्पिन विकेट को लेकर लोगों से सवाल खड़े किए थे लेकिन मोटेरा में खेले जाने वाले मैच से पहले मैदान की घास के बीच छिपी पिच पर हर किसी की नजर थी. एक लाख 10 हजार दर्शक क्षमता वाले दुनिया के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय सरजमीं पर दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. यह दोनों देशों के बीच सफेद जर्सी में पिंक बॉल से होने वाली पहली टेस्ट भिड़ंत है.
पिच का ऐसा रहेगा हाल
पिच पर एक दिन पहले हरी घास दिखाई दे रही है ऐसे में पिंक बॉल के साथ तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाएगी. आम तौर पर मोटेरा के विकेट को सपाट माना जाता रहा है जहां बल्लेबाजों की हमेशा से चांदी रही है. ऐसे में स्पिन गेंदबाज मैच के दूसरे हिस्से में अहम होंगे. इसलिए पिच पर दर्शकों को दूधिया रोशनी में तेज गेंदबाजों का जलवा भी दिख सकता है.
और पढ़ें: डे-नाइट टेस्ट में तेज गेंदबाज परपाते रहे हैं कहर, जानिए कैसा रहा है स्पिनर्स का हाल
मोटेरा के मौसम का मिजाज
अहमदाबाद में गर्मी बढ़ रही है और वर्तमान में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैच की शुरुआत के वक्त तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होगा और रात तक तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. ओस के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता. अगर ओस गिरेगी तो गेंदबाजों के लिए ये परेशानी का सबब होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.