IND vs ENG: क्या जडेजा के शतक की राह में बारिश बनेगी रोड़ा, देखें दूसरे दिन की वेदर रिपोर्ट

इंग्लैंड की टीम ने जेम्स एंडरसन (3 विकेट) और मैटी पॉटस (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया और महज 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट चटका डाले. मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम को ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (83 नाबाद) की जोड़ी ने संभालते हुए छठे विकेट के लिये 222 रनों की साझेदारी कर डाली.

Last Updated : Jul 2, 2022, 11:35 AM IST
  • टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाने के करीब जडेजा
  • बारिश कर सकती है पहले दो सेशन का खेल खराब
IND vs ENG: क्या जडेजा के शतक की राह में बारिश बनेगी रोड़ा, देखें दूसरे दिन की वेदर रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच का आयोजन बर्मिंघम के मैदान पर किया जा रहा है. जहां पर भारतीय टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरना पड़ा. पहले दिन के खेल की बात करें तो यह दोनों टीमों के लिये मिला जुला रहा. जहां पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले दो सेशन में दबदबा बनाया तो वहीं पर भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने से पहले वापसी कर ली और 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना डाले.

इंग्लैंड की टीम ने जेम्स एंडरसन (3 विकेट) और मैटी पॉटस (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया और महज 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट चटका डाले. मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम को ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (83 नाबाद) की जोड़ी ने संभालते हुए छठे विकेट के लिये 222 रनों की साझेदारी कर डाली.

शतक से 17 रन दूर हैं जडेजा

इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही है. जहां पहले दिन के खेल में ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला तो वहीं पर फैन्स को दूसरे दिन के खेल के दौरान जडेजा के बल्ले से भी शतक आने की उम्मीद है. रविंद्र जडेजा फिलहाल 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन बनाकर खेल रहे हैं और टेस्ट करियर के तीसरे शतक को जड़ने से महज 17 रन दूर खड़े हैं.

दो सेशन का खेल चढ़ेगा बारिश की भेंट

हालांकि जडेजा की इस शतकीय पारी में मौसम मुश्किलें खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित होता नजर आने वाला है. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बारिश की उम्मीद है, जबकि सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.  इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है, तो वहीं पर बारिश रुक जाने के बाद दोपहर करीब तीन बजे धूप खिलती नजर आ सकती है.

पहले दिन भी हुआ था बारिश का नुकसान

खेल की शुरुआत में आर्द्रता लगभग 85% से 89% रहने की उम्मीद है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह कम होती जाएगी. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी काफी देर तक मैदान पर कवर्स देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि पहले दिन के खेल के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था. भारतीय टीम ने महज 52 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिये थे जब बारिश ने खलल डाला. हालांकि जब बारिश रुकी तो भारत ने बहुत ही जल्दी अपने 3 विकेट खो दिये. ऐसे में जब दूसरे दिन बारिश के बाद जडेजा मैदान पर वापसी करेंगे तो उन्हें शतक पूरा करने के लिये संभलकर खेलना होगा.

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: धोनी से भी तेज निकले ऋषभ पंत, बर्मिंघम में तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़