अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की. मजबूत शुरुआत करने के बाद भारतीय बल्लेबाज एक एक रन के लिये तरसते नजर आए और पूरी टीम 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत को 33 रन की बढ़त हासिल हुई है. भारत के लिये रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 66 रन बनाए.
नहीं चला पंत, रहाणे और पुजारा का बल्ला
भारत के लिये चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके थे. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 7, रिषभ पंत ने 1, विराट कोहली ने 27, शुभंमन गिल ने 11 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. अश्विन ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी रूट को अपना विकेट दे बेठे. अश्विन ने 17 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने अक्षर पटेल
दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर भारत अच्छी लय में नजर आ रहा था. रोहित शर्मा की नजरें जमी हुई थीं और रहाणे भी स्पिन ठीक ढ़ंग से खेल रहे थे लेकिन 114 के स्कोर पर रहाणे को LBW आउट करके लीच ने इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई. इसके बाद 'तू चल में आया' वाली स्थिति बन गई और पंत, सुंदर, रोहित, अक्षर पटेल 125 के स्कोर तक आउट हो चुके थे.
ये भी पढ़ें- धोनी की टीम में शामिल होते ही बदले खिलाड़ी के तेवर, 96 के औसत से बना रहा है रन
जैक लीच और जो रूट की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट हासिल किये. साथ ही कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारतीय बल्लेबाजों को हैरानी में डाल दिया. उन्होंने चौंकाते हुए मात्र 6.2 ओवर में 5 विकेट हासिल किये. जो रूट (Joe Root) ने पंत, सुंदर, अश्विन, बुमराह और अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. जोफ्रा आर्चर ने भी एक विकेट लिया था. जेम्स एडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को कोई विकेट नहीं मिला.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.