IND vs ZIM: भारत के लिये डेब्यू करेगा एक और युुवा खिलाड़ी, वाशिंगटन सुंदर फिर हुए बाहर

 भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार (18 अगस्त) से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को उस वक्त झटका लगा जब लंबे समय बाद वापसी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से एक बार फिर से बाहर हो गये हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2022, 01:41 PM IST
  • कंधे की चोट ने सुंदर को किया बाहर
  • शाहबाज अहमद को टीम में मिला मौका
IND vs ZIM: भारत के लिये डेब्यू करेगा एक और युुवा खिलाड़ी, वाशिंगटन सुंदर फिर हुए बाहर

Washington Sundar, India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार (18 अगस्त) से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को उस वक्त झटका लगा जब लंबे समय बाद वापसी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से एक बार फिर से बाहर हो गये हैं. वाशिंगटन सुंदर भारत के लिये आखिरी बार फरवरी 2021 में खेलते नजर आये थे, जिसके बाद चोट और कोविड 19 ने उन्हें लगातार टीम से बाहर रखा है.

कंधे की चोट ने सुंदर को किया बाहर

वह लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे और इसमें सिर्फ एक हफ्ते का ही समय रह गया था जब उन्हें इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन कप के एक मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई. बीसीसीआई ने मंगलवार को उनके चोटिल होने और सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है.

वहीं पर भारतीय क्रिकेट टीम को चुनने वाली अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नया रिप्लेसमेंट भी चुन लिया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर आईपीएल में आरसीबी के लिये धमाल मचाने वाले 27 वर्षीय युवा क्रिकेटर शाहबाज अहमद को शामिल किया है.

शाहबाज अहमद को टीम में मिला मौका

अगर शाहबाज अहमद को जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होगा. भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 18 अगस्त 2022 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलना है. वहीं पर सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच भी इसी मैदान पर 20 और 22 अगस्त को खेला जायेगा.

3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद.

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास में भारत के वो 5 रिकॉर्ड, जिसे पाकिस्तान के लिये तोड़ पाना है नामुमकिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़