नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर अंदरूनी विवाद चलता रहता है. हाल ही में विराट कोहली और गांगुली के बीच मतभेदों की खबरें साफ सामने आई थीं. इसके अलावा कोहली- कुंबले विवाद, गांगुली- शास्त्री विवाद और रोहित- कोहली विवाद भी टीम इंडिया में चर्चित रहे हैं.
बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक विनोद राय ने अपनी किताब में कई बड़े बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी और उनके साथी खिलाड़ियों पर अहम बात कही.
धोनी ने की थी ए प्लस ग्रेड की सिफारिश
विनोद राय की किताब के मुताबिक पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी के कालखंड में बीसीसीआई ने ए प्लेस ग्रेड की सिफारिश की थी जिसमें तत्कालीन टीम के सभी स्टार खिलाड़ियों को जगह देने की वकालत की गई थी. आपको बता दें कि बीसीसीआई की ग्रेडिंग सिस्टम में इससे पहले केवल A, B और C ग्रेड की व्यवस्था थी. ए प्लेस ग्रेड के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है. इस ग्रेड में टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों को जगह मिलती है.
ए प्लेस ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलती है सबसे ज्यादा फीस
वह महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने केंद्रीय अनुबंधों में ए प्लस श्रेणी की सिफारिश की थी. किताब के अनुसार, ‘‘टीम प्रबंधन के सुझाव के अनुसार, हमने चार श्रेणियां- ए प्लस, ए, बी और सी तैयार की, और राशि पर विचार किया गया जो क्रमशः आठ करोड़, सात करोड़, पांच करोड़ और तीन करोड़ रुपये थी.’’
उस समय क्रिकेट और बीसीसीआई की खबरों को कवर करने वाले पत्रकार कहते हैं कि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को सात करोड़ रुपये (ग्रुप ए प्लस), पांच करोड़ रुपये (ग्रुप ए), तीन करोड़ रुपये (ग्रुप बी) और एक करोड़ रुपये (ग्रुप सी) मिलते हैं. किताब में उल्लेखित एक तथ्यात्मक गलती है. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का वेतन गलत बताया गया है. राय ने आठ सप्ताह के लिए 40 लाख अमेरिकी डॉलर वेतन के बारे में बताया था जो किताब के पृष्ठ 71 पर बताया गया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: मुश्किल में फंसी मुंबई इंडियंस, जसप्रीत बुमराह के खिलाफ BCCI ने लिया ये एक्शन
विनोद राय की किताब से मची सनसनी
विनोद राय ने अपनी हाल में प्रकाशित किताब ‘नॉट जस्ट ए नाइटवाचमैन: माइ इनिंग्स विद बीसीसीआई’ में अपने 33 महीने के कार्यकाल के विभिन्न पहलुओं का जिक्र किया है. सबसे बड़ा मुद्दा और संभवत: सबसे विवादास्पद मामला उस समय हुआ जब कोहली ने कुंबले के साथ मतभेद की शिकायत की जिन्होंने 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद सार्वजनिक रूप से इस्तीफे की घोषणा की. उनके खुलासे ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.