IPL 2023 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने पहले चरण की समाप्ति की ओर है और टीमें लीग के दूसरे भाग में हिस्सा लेने को बढ़ रही हैं. इस बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल हिस्सा बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के जल्दी वापस जाने के फैसले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिशानिर्देश जारी किये हैं और साफ कर दिया है कि ये फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों पर रहेगा.
बेन स्टोक्स के लिए खास नहीं रहा है आईपीएल का 16वां सीजन
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले बेन स्टोक्स प्लेऑफ से पहले वापस जा सकते हैं. उनके लिए यह सीजन प्लान के हिसाब से नहीं घटा है और वो अब तक सिर्फ एक ही मैच खेल सके हैं. उसके बाद से वो लगातार चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं.
बेन स्टोक्स एशेज की तैयारी के लिए आईपीएल प्लेऑफ से पहले वापस जा सकते हैं जहां पर वो आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच का हिस्सा बनेंगे. उल्लेखनीय है कि एशेज का आगाज 16 जून से होने वाला है.
उम्मीद है कि प्लेऑफ के लिये रुकें बेन स्टोक्स
आपको बता दें कि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि सभी टेस्ट प्लेयर्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से पहले वापस लौटेंगे या नहीं लेकिन वापस जाने वालों में एक नाम हे.
सीएसके के एक अधिकारी ने इनसाइढ स्पोर्ट से बात करते हुए कहा,’ हमें उम्मीद है कि बेन स्टोक्स प्लेऑफ के लिए यहां पर रुकेंगे अगर हम जगह बनाने में कामयाब होते हैं. हां हमें इस बात का हिंट मिला है कि वो आईपीएल जल्दी छोड़ सकते हैं लेकिन उसके बाद से हमारी उनसे कोई आधिकारिक बात नहीं हुई है.
आईपीएल प्लेऑफ से पहले वापस जा सकते हैं ये कंगारू खिलाड़ी
हालांकि जिस तरह से खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं उसे देखते हुए ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए आईपीएल प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड जा सकते हैं. प्लेऑफ स्टेज से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कैमरुन ग्रीन और मिशेल मार्श का नाम शामिल है. जहां ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं तो वहीं पर मार्श दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शिरकत कर रहे हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड अपने प्रदर्शन पर काम करने के लिये रुकने का फैसला कर सकते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान के रूप में देखे जा रहे हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का प्लेऑफ नहीं खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
इस वजह से प्लेऑफ के लिए रुक सकते हैं हेजलवुड-वॉर्नर
लेकिन जोश हेजलवुड पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि अपनी चोट के चलते पहले ही लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले थोड़ा प्रोफेशनल क्रिकेट में अभ्यास करते हुए देखना चाहती है, जिसे देखते हुए वो प्लेऑफ के लिए रुक सकते हैं. हेजलवुड पहले ही आईपीएल 2023 का पहला हिस्सा चोट के चलते मिस कर चुके हैं और अगले हफ्ते आरसीबी की टीम में वापसी करने को तैयार हैं.
आईपीएल में खेल रहे हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आईपीएल 2023 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्लेयर्स: कैमरुन ग्रीन (मुंबई इंडियंस), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), डेविड वॉर्नर (दिल्ली कैपिटल्स) और मिचेल मार्श (दिल्ली कैपिटल्स).
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच कर काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई अभ्यास कैम्प नहीं लगाएगी. इसके बजाय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 28 मई को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज 2023 से पहले और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद एक छोटा सा अभ्यास कैम्प लगा सकती है.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.