RCB vs LSG, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच खेला गया, जहां पर आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉयनिस की आतिशी पारी के दम पर इस स्कोर को भी चेज कर लिया.
212 बनाकर भी हारी आरसीबी की टीम
इसके साथ ही आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर इतना विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार गई और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आईपीएल के इतिहास का अपना सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड बना लिया. इस मैच में निकोलस पूरन, विराट कोहली, मार्कस स्टॉयनिस, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की धुंआधार बल्लेबाजी भी देखने को मिली जिसमें कई रिकॉर्ड बने तो कई धराशायी हुए.
आइये एक नजर इस मैच में बने रिकॉर्ड और आंकड़ों पर डालते हैं-
213 - एलएसजी ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च सफल रन-चेज दर्ज किया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ 2022 में सीएसके के खिलाफ 210 रन था.
2 - निकोलस पूरन ने सुनील नरेन और युसूफ पठान के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया.
1000 - निकोलस पूरन ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए.
93.54 -निकोलस पूरन ने एक आईपीएल पारी के दौरान बाउंड्री से बनाए गये सबसे ज्यादा रनों के प्रतिशत (न्यूनतम 50 रन या अधिक) में चौथा स्थान हासिल कर लिया.
आईपीएल की पारियों में बाउंड्री में सर्वाधिक रन:
96.55% - सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस 2014
95.38% - आंद्रे रसेल बनाम आरसीबी 2019
94.12% -केएल राहुल पीबीकेएस बनाम डीसी 2018
93.54% -निकोलस पूरन बनाम आरसीबी 2023
1- निकोलस पूरन ने काइल मेयर्स के रिकॉर्ड (सीएसके के खिलाफ 21 गेंदों) को बेहतर करते हुए एलएसजी के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया.
5 - इस मैच में आईपीएल की एक पारी में तीन बल्लेबाजों की ओर से पचास से अधिक रन बनाने का पांचवां उदाहरण देखा गया.
आईपीएल की एक पारी में टीम के लिए 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज:
महेला जयवर्धने (55), वीरेंद्र सहवाग (73) और केविन पीटरसन (50 *) -डीसी बनाम एमआई (2012)
डेविड वार्नर (51), शिखर धवन (77), केन विलियमसन (54 *) -SRH बनाम PBKS (2017)
शुभमन गिल (76), क्रिस लिन (54), आंद्रे रसेल (80 *) - केकेआर बनाम एमआई (2019)
यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54), संजू सैमसन (55) -आरआर बनाम एसआरएच (2023)
विराट कोहली (61), फाफ डु प्लेसिस (79 *), ग्लेन मैक्सवेल (59) -आरसीबी बनाम एलएसजी (2023)
इसे भी पढ़ें- CSK vs RR Dream 11: चेपॉक पर दिखेगी धोनी बनाम सैमसन की जंग, जानें किन प्लेयर्स पर दांव लगा जीत सकते हैं करोड़ों
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.