IPL 2023: सिर्फ एक सीजन में 1550 गुना कम होगी सैलरी, देखें वो 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी हो गई है जहां पर कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है वहीं पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी सैलरी पिछले सीजन आसमान छू रही थी लेकिन इस साल वो फर्श पर पहुंच गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2022, 04:24 PM IST
  • इन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात
  • जैमिसन की सैलरी में हुई 1500 प्रतिशत की गिरावट
IPL 2023: सिर्फ एक सीजन में 1550 गुना कम होगी सैलरी, देखें वो 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी जरूर हो गई है लेकिन इसमें बिके खिलाड़ी अभी भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. जहां सैम कर्रन, बेन स्टोक्स और कैमरुन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है वहीं पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनकी सैलरी पिछले सीजन आसमान छू रही थी लेकिन इस साल वो फर्श पर पहुंच गई है. इस साल की नीलामी ने सबसे महंगे खिलाड़ियों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये तो वहीं पर कई खिलाड़ी सिर्फ अपने बेस प्राइस पर बिके.

इन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बरसात

सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा और वो आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गये.वहीं सिर्फ एक सीजन के अंदर सैलरी में भारी गिरावट देखने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड का नाम आता है जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन 7.75 करोड़ में खरीदा था हालांकि वो इस सीजन कुछ खास बोली नहीं हासिल कर सके और अंत में लखनऊ सुपर जाएंटस की टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में उन्हें अपने खेमे में शामिल किया. इसके चलते उनकी सैलरी में 1550% की गिरावट देखने को मिली.

जैमिसन की सैलरी में हुई 1500 प्रतिशत की गिरावट

वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन की सैलरी में भी भारी गिरावट देखने को मिली, आरसीबी की टीम ने उन्हें 2021 के सीजन में 15 करोड़ की राशि में अपने खेमे में शामिल किया था लेकिन 2022 में वो खेले नहीं थे जिसके बाद जब वो वापस लौटे तो सीएसके की टीम ने उन्हें सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीदा. इसके चलते उनकी सैलरी में 1500% की गिरावट देखने को मिली.

वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी ओडिन स्मिथ की सैलरी में भी 1200% की गिरावट देखने को मिली जिन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 6 करोड़ में खरीदा था, हालांकि इस सीजन उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा.इनके अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज झॉय रिचर्डसन की सैलरी में भी 933.33% की गिरावट देखने को मिली, जिन्हें 2021 में पंजाब किंग्स की टीम ने 14 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन वो अपने बेस प्राइस 1.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े.

इन प्लेयर्स की सैलरी में भी हुई गिरावट

भारतीय स्पिनर मुरुगन अश्विन को भी 800 प्रतिशत की कटौती झेलनी पड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले सीजन 1.6 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.सैलरी में गिरावट की बात करें तो केन विलियमसन को 12 करोड़ का नुकसान हुआ है जो कि इस सीजन सिर्फ 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खेलेंगे, तो वहीं पर मयंक अग्रवाल की सैलरी में भी 5.75 करोड़ का नुकसान हुआ और वो इस साल 14 के बजाय सिर्फ 8.25 करोड़ की सैलरी पर पहुंच गये हैं.

पैसों के हिसाब से हुई कटौती

खिलाड़ी

पिछली कीमत

आईपीएल 2023 में मिली रकम

आईपीएल 2023 की टीम

पैसों में कटौती

काइल जैमिसन

15 करोड़ रुपये

1 करोड़ रुपये

CSK

14 करोड़ रुपये

झाई रिचर्डसन

14 करोड़ रुपये

2 करोड़ रुपये

MI

12.25 करोड़ रुपये

केन विलियमसन

14 करोड़ रुपये

2 करोड़ रुपये

GT

12 करोड़ रुपये

रोमारियो शेफर्ड

7.5 करोड़ रुपये

50 लाख रुपये

LSG

7 करोड़ रुपये

मयंक अग्रवाल

14 करोड़ रुपये

8.25 करोड़ रुपये

SRH

5.75 करोड़ रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रतिशत के हिसाब से सबसे बड़ा नुकसान

 

खिलाड़ी

पिछली नीलामी का प्राइस

आईपीएल 2023 में लगी बोली

आईपीएल 2023 की टीम

सैलरी में कटौती (प्रतिशत में)

रोमारियो शेफर्ड

7.50 करोड़ रुपये

50 लाख रुपये

LSG

1550%

काइल जैमिसन

15 करोड़ रुपये

1 करोड़ रुपये

CSK

1500%

ओडियन स्मिथ

6 करोड़ रुपये

50 लाख रुपये

GT

1200%

झॉय रिचर्डसन

14 करोड़ रुपये

1.5 करोड़ रुपये

MI

933.33%

मुरुगन अश्विन

1.6 करोड़ रुपये

20 लाख रुपये

RR

800%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: आलोचकों को अश्विन ने दिया करारा जवाब, खुद को ओवरथिंकर बताने पर लताड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़