नई दिल्ली: टी 20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स को अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस के साथ 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी के लिए आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स के एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया गया है.
हिंदी एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे रैना और आरपी
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अपने राज्य साथी उत्तर प्रदेश के आर पी सिंह के साथ हिंदी कवरेज के लिए प्रभारी होंगे.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल और 360 डिग्री शैली के लिए प्रसिद्ध डिविलियर्स नीलामी पर अपने विचार रखेंगे. पूर्व भारतीय लेग स्पिनर कुम्बले और उथप्पा भी अपनी राय जाहिर करेंगे.
6 भाषाओं में होगा आईपीएल नीलामी का प्रसारण
आईपीएल खिलाड़ी नीलामी का भारत में छह भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और मलयालम में जियो सिनेमा पर प्रसारण किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस बार 10 टीमों के लिए 23 दिसम्बर को आईपीएल नीलामी होगी. देश विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों के आईपीएल भविष्य का फैसला सभी फ्रेंचाइजी करेंगी. आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस है. गुजरात ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल जीता था और पहली ही बार में खिताब पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें- मेस्सी के दम पर फ्रांस से कैसे निपटेगी अर्जेंटीना, जानिए हर टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.