IRE vs ENG, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है, जिसका 20वां मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जहां पर पहले मैच में 5 विकेट की बड़ी जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से जीत के साथ अपने विजयी कैंपेन को आगे ले जाने की ओर देखेगी, तो वहीं पर उसकी नजरें नेट रन रेट को भी ऊपर रखने पर होगी. ग्रुप ऑफ डेथ बन चके इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगे चलकर जब नेट रन रेट अहम रोल अदा करेगा तो इंग्लैंड की टीम वहां पर पिछड़ना नहीं चाहेगी.
वहीं पहले मैच में हार का सामना करने वाली आयरलैंड की टीम सुपर-12 स्टेज पर अपनी पहली जीत की ओर देख रही होगी. ऐसे में मेलबर्न के मैदान पर बारिश की संभावना भी काफी बताई जा रही है, जिसे देखते हुए मैच में खलल के साथ कम ओवर्स का रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस मैच से पहले जो भी बातें फैन्स के लिये जरूरी हैं, आइये एक नजर उस पर डालें-
कहां पर देख सकते हैं मैच का लाइव
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में मोबाइल में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिये हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो टीवी के एप पर देखा जा सकता है तो वहीं पर टीवी पर इसका लुत्फ स्टार स्पोर्टस के चैनल्स पर लिया जा सकता है.
कितने बजे से शुरू होगा मैच
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सुपर 12 के 20वें मैच का आगाज 26 अक्टूबर 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगा.
कहां पर खेला जाएगा मैच
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
क्या है ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्वकप टीम
इंग्लैंड टी20 विश्व कप टीम: जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, फिलिप साल्ट, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टिमिल मिल्स.
क्या है न्यूजीलैंड की टी20 विश्वकप टीम
न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप टीम: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (डब्ल्यू), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, स्टीफन डोहेनी, कॉनर ओल्फर्ट, ग्राहम ह्यूम , फिओन हांड.
इसे भी पढ़ें- AUS vs SL: जीत के बावजूद खुश नहीं हैं एरॉन फिंच, मैच के बाद जानें क्या बोले
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.