T20 विश्वकप से बाहर नहीं है बुमराह फिर क्यों दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, जानें क्या है पूरा मामला

Jasprit Bumrah, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बाकी रह गया है, हालांकि इससे पहले भारतीय फैन्स को उस वक्त बुरी खबर मिली जब पता चला कि चोट के चलते टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गये हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 1, 2022, 07:42 AM IST
  • सोमवार को होगा बुमराह की हेल्थ पर फैसला
  • उमरान और सिराज भी जायेंगे टीम के साथ
T20 विश्वकप से बाहर नहीं है बुमराह फिर क्यों दो खिलाड़ियों का हुआ चयन, जानें क्या है पूरा मामला

Jasprit Bumrah, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बाकी रह गया है, हालांकि इससे पहले भारतीय फैन्स को उस वक्त बुरी खबर मिली जब पता चला कि चोट के चलते टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई के कुछ आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की थी कि जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हुए हैं जिसके चलते उनका लगभग 6 महीने तक बाहर होना तय हो गया है.

सोमवार को होगा बुमराह की हेल्थ पर फैसला

हालांकि शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए साफ किया कि जसप्रीत बुमराह की चोट उतनी बड़ी नही है जितना कि समझा गया था और वो फिलहाल टी20 विश्वकप से बाहर नहीं हुए हैं. गांगुली ने साफ किया कि बुमराह की चोट को लेकर जितना गंभीर सोचा गया था वो उतनी सीरियस नहीं निकला और मेडिकल टीम इस पर आखिरी फैसला सोमवार को सुनायेगी.

ऐसे में भारतीय फैन्स के मन में थोड़ी उम्मीद की रोशनी जरूर जगी है. इस बीच बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के लिये उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को स्टैंड बॉय में साथ लेकर ट्रैवल करेगी तो वहीं पर बुमराह भी भारतीय टीम के साथ यात्रा करते नजर आयेंगे.

उमरान और सिराज भी जायेंगे टीम के साथ

गौरतलब है कि अगर जसप्रीत बुमराह की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में उनका प्लेइंग 11 में शामिल हो पाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. वहीं अगर बुमराह विश्वकप के दौरान टीम से बाहर होते हैं तो नियमानुसार मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक तुरंत ही टीम सेलेक्शन के लिये उपलब्ध हो सकते हैं, जिसके चलते चयन समिति इन दोनों खिलाड़ियों को टीम के साथ भेजेंगे.

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह 6 अक्टूबर को रवाना होने वाली भारत की विश्वकप टीम के साथ भी सफर नहीं करेंगे और अगर मेडिकल टीम क्लियरेंस देती है तो बाद में उसके साथ जुड़ते नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें- ENG vs PAK: सिर्फ 16 गेंदों में फिल सॉल्ट ने ठोक डाले 70 रन, पाकिस्तान को रौंद सीरीज में की वापसी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़