जानिये कैसी होगी WTC फाइनल की पिच, क्यूरेटर के जवाब से बढ़ी भारत की मुश्किलें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस में जुटी हुई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 14, 2021, 04:53 PM IST
  • भारत को मिलेगी तेज और उछाल भरी पिच
  • दोनों टीमों को मिलेगी समान परिस्थितियां
जानिये कैसी होगी WTC फाइनल की पिच, क्यूरेटर के जवाब से बढ़ी भारत की मुश्किलें

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है.

इसके बाद भारत मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि अब न्यूजीलैंड का अगला मिशन टेस्ट चैंपियनशिप है. इस बीच साउथम्पटन स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने बड़ी बात कही है.

भारत को मिलेगी तेज और उछाल भरी पिच

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम लगातार प्रैक्टिस में जुटी हुई है. इस बीच साउथम्पटन के मुख्य क्यूरेटर साइमन ली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए तेज और उछाल वाली पिच तैयार करना चाहते हैं, जिसमें बाद में स्पिनरों को भी मदद मिलेगी.

दोनों टीमों को मिलेगी समान परिस्थितियां

आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमों को समान परिस्थितियां मिलेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन ICC करवा रहा है. ऐसे में किसी भी टीम के साथ पक्षपात नहीं किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- क्या है दल बदल कानून जिसकी वजह से अकेले पड़ गए हैं चिराग पासवान

भारत की मजबूती स्पिन विभाग है तो वहीं न्यूजीलैंड की मजबूती उसकी तेज गेंदबाजी है. पिच क्यूरेटर को ध्यान रखना होगा कि फाइनल की पिच दोनों टीमों के लिए समान रहे और किसी एक टीम को उसका लाभ या नुकसान न उठाना पड़े.

कड़ी और तेज पिच मिलने का अनुमान

साउथम्पटन के पिच व्यवस्थापक ने स्वीकार किया कि निजी तौर पर मैं ऐसी पिच तैयार करना चाहता हूं जिसमें गति और उछाल हो.

ली ने कहा कि इंग्लैंड में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अधिकतर समय मौसम साथ नहीं देता है, लेकिन इस मैच के लिए भविष्यवाणी अच्छी है. काफी धूप रहेगी इसलिए हमें उम्मीद है कि इसमें तेजी होगी और अधिक रोलर न चलाने पर यह कड़ी पिच होगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़