KKR vs RR: टक्कर भी नहीं दे सका राजस्थान, कोलकाता ने एकतरफा मैच जीता

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2021, 10:56 PM IST
  • KKR ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त
  • कोलकाता ने राजस्थान को दिया था 172 रनों का लक्ष्य
KKR vs RR: टक्कर भी नहीं दे सका राजस्थान, कोलकाता ने एकतरफा मैच जीता

नई दिल्ली: कोलकाता ने राजस्थान को मात देकर प्लेऑफ की ओर कदम तेजी से बढ़ा दिये हैं. राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.1 ओवर में ही 85 रनों पर सिमट गई. 

राजस्थान के लिये सबसे ज्यादा 44 रन राहुल तेवतिया ने बनाए और साथ ही शिवम दुबे ने भी 18 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. कोलकाता के लिये शिवम मावी ने 4 विकेट झटके. 

अब मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले का महत्व बढ़ गया है. 

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. 

कोलकाता ने राजस्थान को दिया था 172 रनों का लक्ष्य

शुभमन गिल (56) के शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया. 

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, राहुल तेवातिया और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले, केकेआर ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को तेवातिया ने अय्यर को आउट कर तोड़ा. 

अय्यर ने 35 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने महज पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए. राणा को फिलिप्स ने आउट किया.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने गिल के साथ मिलकर केकेआर की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने 23 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की. इसी बीच गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

ये भी पढ़ें- T20 Worldcup से पहले ICC का बड़ा फैसला, अब नहीं दिखेंगे 'बैट्समैन'

गिल को मॉरिस ने आउट कर केकेआर को करारा झटका दिया. गिल ने 44 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 56 रन बनाए. इसके बाद त्रिपाठी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पारी को आगे बढ़ाया. मोर्गन (14) और कार्तिक (13) रन बनाकार नाबाद रहे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

              

ट्रेंडिंग न्यूज़