नई दिल्ली: T20 Worldcup का आगाज इसी महीने होने जा रहा है. 5 साल बाद क्रिकेट की सबसे रोमांचक इवेंट का आयोजन यूएई में होगा. इससे पहले साल 2016 में भारत में ही टी20 विश्वकप का आयोजन हुआ था. वर्ल्डकप से ठीक पहले ICC ने बड़ा ऐलान किया है.
नहीं होगा बैट्समैन शब्द का इस्तेमाल
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि अगले महीने से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप में बैट्समन की जगह बैटर्स का उपयोग किया जाएगा. सितंबर में, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने घोषणा की है कि क्रिकेट के नियमों में बैट्समैन शब्द को बैटर्स से बदला जाएगा. यह बदलाव अब आगे चलकर सभी आईसीसी की खेल में दिखाई देगा.
बैट्समैन शब्द दर्शाता है महिला क्रिकेटरों से भेदभाव
आईसीसी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बल्लेबाज शब्द का प्रयोग कम हो गया है. कमेंट्री और ब्रोडकास्टर भी अब ज्यादा तर बैटर्स शब्द का उपयोग करते हैं.
आईसीसी के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि एमसीसी के खेल के नियमों में बैटर्स को जोड़ने के फैसले का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: भारत को मिला गति का सौदागर, IPL में बिखेर रहा जलवा
एलार्डिस एक बयान में कहा, पिछले कुछ समय से चैनलों और कमेंट्री में बैटर्स शब्द का उपयोग किया जा रहा है और हम इसे क्रिकेट के नियमों में लागू करने के एमसीसी के फैसले का स्वागत करते हैं.
ये भी पढ़ें- माही रिटायरमेंट लेंगे या छोड़ेंगे CSK का साथ, अगले IPL से पहले धोनी ने किया बड़ा खुलासा
एलार्डिस ने यह भी कहा कि यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन इसका क्रिकेट पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इसे और खास खेल के रूप में देखा जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.