Kolkata Knight Riders IPL 2023 Schedule: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स एक नये अंदाज में नजर आ रही है तो वहीं पर जब केकेआर की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में खेलने उतरेगी तो उसका टीम मैनेजमेंट भी बदला हुआ होगा. ब्रैंडन मैक्कलम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल हेड कोच चंद्रकांत पंडित को जोड़ा गया है जो कि घरेलू स्तर पर टीमों का रणजी का खिताब जिताने के लिये काफी मशहूर हैं.
चंद्रकांत पंडित के साथ बदला रहेगा केकेआर का खेमा
ऐसे में केकेआर के फैन्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी कुछ नया देखने की उम्मीद कर सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो वो शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर एक अप्रैल को खेलने उतरेगी और फिर इस कैंपेन को एक विजयी अभियान में तब्दील करने की कोशिश करती नजर आएगी.
खराब रहा था आईपीएल 2022 में केकेआर का कैंपेन
2 बार खिताब को अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था और टीम लीग स्टेज मैचों में 7वें पायदान पर रहते हुए वापस लौटी थी. केकेआर की टीम को 16वें सीजन के लिये ग्रुप ए में रखा गया जिसमें मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीमें भी शामिल हैं.
आइये एक नजर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम और आईपीएल 2023 में होने वाले उसके सभी मैचों के शेड्यूल पर डालते हैं. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
आईपीएल 2023 में केकेआर का पूरा शेड्यूल
⦿ पहला मैच: 1 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ मैच 2: 6 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे IST)
⦿ तीसरा मैच: 9 अप्रैल - गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अहमदाबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ चौथा मैच: 14 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 5: 16 अप्रैल - मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ छठा मैच: 20 अप्रैल - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 7: 23 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 8: 26 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु (शाम 7:30 IST)
⦿ मैच 9: 29 अप्रैल - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स, कोलकाता (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)
⦿ 10वां मैच: 4 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ 11वां मैच: 8 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ 12वां मैच: 11 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
⦿ मैच 13: 14 मई - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई (शाम साढ़े सात बजे)
⦿ मैच 14: 20 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, शाकिब अल हसन.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.