नई दिल्लीः CSK vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के साथ आगाज किया है. नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में उतरी सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए. अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. विराट कोहली 20 बॉल पर 21 रन ही बना सके. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए. जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. शिवम दुबे (34) और रवींद्र जडेजा (25) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े.