पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, मैरी कॉम ने इस पद से दिया इस्तीफा

मैरी कॉम ने उषा को लिखे पत्र में कहा , देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी . लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी . 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2024, 04:36 PM IST
  • पीटी ऊषा को लिखा लेटर
  • कहा- निजी कारणों से पीछे हट रही
पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, मैरी कॉम ने इस पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः  6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के अभियान प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है . भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिये कहा है.

पीटी ऊषा को लिखा लेटर
मैरी कॉम ने उषा को लिखे पत्र में कहा , देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी . लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी . मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं . उन्होंने कहा, इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है . मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये हमेशा रहूंगी .

21 मार्च को हुई थी नियुक्ति
आईओए ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था . लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेत मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख होती . उषा ने एक बयान में कहा, हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं . हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं . 

उनके विकल्प के बारे में घोषणा जल्दी ही की जायेगी. उन्होंने कहा मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं . मैने उनसे कहा है कि आईओए और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है . मैं सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़