नई दिल्लीः पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में एशिया कप-2023 का पहला मैच खेला जा रहा है और बुधवार को टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज पाकिस्तान की टीम दो बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. बाबर आजम की टीम इस फॉर्मेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ खेल रही है.
नेपाल को 2018 में मिला दर्जा
नेपाल, जिसे 2018 में वनडे खेलने का दर्जा मिला था, इस साल की शुरुआत में उद्घाटन एसीसी पुरुष प्रीमियर कप जीतने के बाद एशिया कप में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कर रहा है. टॉस जीतकर बाबर आजम ने बताया कि पिच ड्राई है और वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे.
क्या बोला बाबर आजम
बाबर ने कहा, "पिच बहुत सूखी और चमकदार लग रही है. पहले प्लेइंग-11 का नाम बताने का कोई कारण नहीं है, हम अपनी टीम को आत्मविश्वास देना चाहते थे. ईमानदारी से कहूं तो, शीर्ष रैंक वाली टीम होने से एक अच्छा दबाव आता है, हम आनंद लेने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि अपना पहला एशिया कप खेलकर हर कोई खुश है. नेपाल में हर कोई इस खेल के लिए वास्तव में उत्साहित है. यहां की ज्यादातर चीजें नेपाल से काफी मिलती-जुलती हैं, ऐसा लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए खूबसूरत विकेट है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ.
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लैमिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.