IND vs PAK: सिर्फ अर्शदीप ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी की भारी भूल, बने भारतीय टीम की हार की वजह

Arshdeep Singh, India vs Pakistan: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में लगातार दूसरे रविवार फैन्स को भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक थ्रिलर देखने को मिला, जिसका फैसला आखिरी ओवर में जाकर निकला. हालांकि इस बार यह नतीजा भारतीय फैन्स की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 10:40 AM IST
  • भारत पर भारी पड़ा आसिफ अली का कैच ड्रॉप
  • भुवनेश्वर बने ज्यादा बड़े विलेन
IND vs PAK: सिर्फ अर्शदीप ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी की भारी भूल, बने भारतीय टीम की हार की वजह

Arshdeep Singh, India vs Pakistan: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में लगातार दूसरे रविवार फैन्स को भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक थ्रिलर देखने को मिला, जिसका फैसला आखिरी ओवर में जाकर निकला. हालांकि इस बार यह नतीजा भारतीय फैन्स की उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा. पाकिस्तान की टीम ने 182 रन का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की जबरदस्त पारियों के दम पर इस रन चेज को आसान कर दिया तो वहीं पर आखिरी ओवर्स के ड्रामे के बीच आसिफ अली और खुशदिल शाह ने पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी.

भारत पर भारी पड़ा आसिफ अली का कैच ड्रॉप

भारतीय टीम के लिये इस मैच का टर्निंग प्वाइंट 18वें ओवर को माना जा रहा है जिसमें अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया और यह भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा. आसिफ अली ने महज 8 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा दी. इसके बाद अर्शदीप सिंह को फैन्स विलेन की तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने में लग गये हैं.

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम की हार के पीछे सिर्फ अर्शदीप सिंह को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत होगा. इसमें कोई शक नहीं है कि वो कैच भारतीय टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ लेकिन इस ओवर के बाद भी पाकिस्तान की टीम को जीत के लिये आखिरी 2 ओवर में 26 रन की दरकार थी.

भुवनेश्वर बने ज्यादा बड़े विलेन

सभी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में अधिकतम 10 रन देंगे और अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर के लिये कम से कम 16 रन डिफेंड करने के लिये छोड़ेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में खुशदिल शाह और आसिफ अली ने 2 वाइड, एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 19 रन बटोरे और मैच को लगभग एकतरफा कर दिया, इसके बावजूद अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 7 रन बचाने की कोशिश की लेकिन एक गेंद पहले ही हार का सामना करना पड़ा.

चहल ने भी 11 की दर से लुटाये रन

भुवनेश्वर से पहले युजवेंद्र चहल भी टीम के लिये विलेन ही साबित हुए जिन्होंने इस मैच में जाकर एशिया कप का अपना पहला विकेट जरूर हासिल किया लेकिन करीब 11 की दर से रन भी लुटाये. चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 विकेट लेकर 43 रन दिये. यहां पर रोहित शर्मा उनका एक ओवर रोककर दीपक हुड्डा को इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और भारतीय टीम के खाते में बचाने के लिये अंत में रन कम पड़ गये.

मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

इससे पहले जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उसने बहुत जबरदस्त आगाज किया था लेकिन बीच के ओवर्स में हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा उस लय को बरकरार रखने में नाकाम रहे. यही वजह रही कि भारतीय टीम 20 ओवर के बाद 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी और वो कुल स्कोर में कम से कम 20 रन पीछे रह गये.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: हार के बावजूद खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद जानें क्या बोले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़