IND vs PAK: हार के बावजूद खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद जानें क्या बोले

India vs Pakistan: भारत को भले ही रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 09:46 AM IST
  • आखिरी ओवर्स में जीता भारत
  • दबाव से लबरेज था मैच
IND vs PAK: हार के बावजूद खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद जानें क्या बोले

India vs Pakistan: भारत को भले ही रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की.

आखिरी ओवर्स में जीता भारत

रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. 

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था. कोई भी पिच, किसी भी हालात में 180 रन (181 रन) एक अच्छा स्कोर है. लेकिन अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला. खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी चुनौती पेश की और हम अंत तक मैच में बने हुए थे. मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं.’

दबाव से लबरेज था मैच

रोहित ने कहा कि यह काफी दबाव वाला मैच था और टीम ने अंत तक धैर्य बनाए रखा. 

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दबाव वाला मैच था. हम अंतिम ओवरों में काफी शांत थे यहां तक कि बीच के ओवरों में भी जब रिजवान और नवाज की साझेदारी चल रही थी तो हमने धैर्य बनाए रखा. यह साझेदारी बहुत लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.’

विराट की फॉर्म पर कोई शक नहीं है

कोहली ने 44 गेंद में 60 पर बनाकर फॉर्म में वापसी की और रोहित ने उनकी सराहना की. रोहित ने हालांकि पाकिस्तान को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया.

रोहित ने कहा, ‘विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है. हर बल्लेबाज खासकर विराट ने हमें यह स्कोर हासिल करने में मदद की क्योंकि हमने बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए.’

इसे भी पढ़ें- क्रिकेट में कैसे काम करती है ICC की रैंकिंग, कैसे तय होती है खिलाड़ियों की पोजिशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़