PAK vs NZ, 2nd T20I: पाकिस्तान दौरे पर अपने प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के नाबाद शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 38 रन की आसान जीत दर्ज की.
इस जीत के चलते पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब कीवी टीम सीरीज में वापसी करने पर देख रही होगी.
लगातार दूसरे मैच में जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान ने दो दिन में लगातार दूसरी बार टॉस जीता और मैच भी, सीरीज के दूसरे टी20 मैच में कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंद में नाबाद 101 रनों की पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान दौरे पर इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे आठ मुख्य खिलाड़ियों और चोटिल केन विलियमसन के बिना आई न्यूजीलैंड की टीम हारिस राउफ (27 रन पर चार विकेट) की तू्फानी गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान ने बनाई 2-0 की बढ़त
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. बाबर ने मोहम्मद रिजवान (34 गेंद में 50 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 99 रन जोड़कर पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई. तेज गेंदबाज मैट हेनरी (29 रन पर दो विकेट) ने रिजवान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. हेनरी ने अगली गेंद पर फखर जमां को भी पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के स्पिनर रचिन रविंद्र ने इसके बाद सैम आयुब को जेम्स नीशाम के हाथों कैच कराके पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन किया.
11 चौके 3 छक्के मार पूरा किया शतक
बाबर ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अंतिम तीन ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अगली 22 गेंद में शतक पूरा किया. बाबर ने अपनी पारी के में 11 चौके और तीन छक्के मारे तथा तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बने. बाबर ने अंतिम ओवर में नीशाम की चार गेंद में एक छक्के और दो चौकों के साथ शतक पूरा किया.
एकतरफा अंदाज में हारी कीवी टीम
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मार्क चैपमैन नाबाद 65 रन बनाकर उसके टॉप स्कोरर रहे. चैपमैन के अलावा चैड बोवेस (26) ही न्यूजीलैंड की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
इसे भी पढ़ें- डेब्यू मैच में 3 विकेट चटकाने के बाद वैशाख ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.