नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्डकप से पहले एक दुखभरी खबर आई. पाक क्रिकेट के दिग्गज शहजाद आजम का 36 साल की आयु में अचानक निधन हो गया.
दिल का दौर पड़ने की वजह से शाहबाज की मृत्यु हो गई. उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए.
कभी नहीं मिला पाक के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका
अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे. आम जिंदगी में 36 साल की उम्र को बहुत कम माना जाता है. अभी उनके पास जीवन में बहुत कुछ हासिल करने का मौका था.
साथी खिलाड़ियों ने जताया शोक
कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने शाहबाज आजम की मौत पर शोक प्रकट किया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने इस क्रिकेटर के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई सदस्यों ने भी इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किये. एक स्थानीय क्रिकेटर उस्मान शिनवारी का इस सप्ताह की शुरुआत में एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
फैंस ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पाकिस्तान में ट्विटर पर शाहबाज ट्रेंड भी हो रहा है. पाक टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान की टीम 7 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से आगे है. छठे मुकाबले को जीतकर वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इंग्लैंड की कोशिश पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी की होगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं अभय शर्मा जो टीम इंडिया को कोचिंग देने के बाद, अब बनाए गए घरेलू टीम के कोच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.