नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को हराकर 2011 का ऐतिहासिक वनडे वर्ल्डकप जीता था. इस विश्वकप के सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था जिसे देखने के लिए पाक पीएम भारत आए थे.
इस मैच की विश्वसनीयता पर कई पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा चुके हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने खुलेआम पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर इस मैच को फिक्स कराने के संगीन आरोप लगाए.
सेमीफाइनल में जानबूझकर हारा था पाकिस्तान- हैदर
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी 2008 से 2013 तक सत्ता में रहने के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल थे.
इस खिलाड़ी ने 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले का जिक्र भी किया. यूसुफ रजा गिलानी पर भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल को फिक्स करने का आरोप लगाया जो 30 मार्च को मोहाली में खेला गया था.
पाकिस्तानी फैंस खिलाड़ियों पर उठाते हैं सवाल
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से कई ऐसी हरकतें हुईं जिनकी वजह से शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली टीम को संदेह की नजरें से देखा गया. पाकिस्तान ने सचिन तेंदुलकर की कई कैच टपकाईं जिसके बाद उन्होंने मैच जिताऊ 85 रनों की पारी खेली.
इसके बाद भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बहुत स्लो बैटिंग की और मिस्बाह के पास क्षमता होने के बावजूद मैच जीतने के उद्देश्य से बैटिंग न करने के आरोप लगे. ये सवाल पाकिस्तान के फैंस आज भी उठाते रहते हैं. अब जुल्करनैन हैदर ने इस मामले को फिर से तूल दे दिया.
भारत 29 रनों से जीता था मैच
मोहाली में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था. मैच ने उस समय भी सवाल खड़े किए गए थे क्योंकि पाकिस्तान टीम ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने के कुछ मौकों को गंवा दिया था. मैच देखने के लिए तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने पाक पीएम को आमंत्रित किया था.
तेंदुलकर ने मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया था. भारत के लिए मुनाफ पटेल, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा ने 2-2 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने खोला राज, T20 World Cup में इस तरह देंगे गेंदबाजों को जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.