Ranji Trophy: मैदान पर वापस लौट रविंद्र जडेजा ने साबित की अपनी फिटनेस, तमिलनाडु ने बनाये 183 रन

Ranji Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी 2022-23 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जहां पर सौराष्ट्र की टीम का सामना तमिलनाडु से हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2023, 04:22 AM IST
  • 17 ओवर गेंदबाजी कर जडेजा ने साबित की फिटनेस
  • सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं रविंद्र जडेजा
Ranji Trophy: मैदान पर वापस लौट रविंद्र जडेजा ने साबित की अपनी फिटनेस, तमिलनाडु ने बनाये 183 रन

Ranji Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी 2022-23 में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, जहां पर सौराष्ट्र की टीम का सामना तमिलनाडु से हो रहा है. भारतीय टीम के बेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा करीब 6 महीनों से चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये रणजी खेल रहे हैं.

17 ओवर गेंदबाजी कर जडेजा ने साबित की फिटनेस

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. तमिलनाडु ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 183 रन बनाए थे. राष्ट्रीय चयनकर्ता श्रीधरन शरद की मौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया. उन्होंने 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 

सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले चेतेश्वर पुजारा और सौराष्ट्र के नियमित कप्तान जयदेव उनादकट को विश्राम दिए जाने के कारण जडेजा इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद दिन के दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन का विकेट गंवा दिया. इसके बाद साईं सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत और बाबा अपराजित ने समान 45 रन की पारियां खेली. 

बाबा इंद्रजीत अभी भी नाबाद हैं तो वहीं पर उनके साथ दूसरे छोर पर विजय शंकर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उधर मुंबई के सीसीआई में महाराष्ट्र में केदार जाधव के 128 रन की पारी की मदद से मुंबई के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 314 रन बनाए. महाराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन जाधव ने सिद्धेश वीर (48) के साथ 105 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. जाधव के आउट होने के बाद सौरभ नवाले ने नाबाद 56 रन की उपयोगी पारी खेली. 

113 रनों पर सिमटी असम की पारी

विजयनगरम में खेले जा रहे मैच में आंध्र ने असम के 113 रन के जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 160 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली. आंध्र की तरफ से हनुमा विहारी ने 80 और अभिषेक रेड्डी ने 75 रन बनाए. इससे पहले असम की पारी को 113 रन पर समेटने में माधव रायडू (12 रन देकर चार विकेट) और केवी शशिकांत (34 रन देकर तीन विकेट) ने अहम भूमिका निभाई. 

हैदराबाद में खेले जा रहे हैं ग्रुप बी के एक अन्य मैच में मेजबान हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 247 रन बनाए हैं. उसकी तरफ से रोहित रायडू ने 90 और चंदन साहनी ने 67 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से दिविज मेहरा ने 38 रन देकर दो विकेट लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- ICC ने जारी की 2022 की वनडे टीम ऑफ द ईयर, जानें किन 2 भारतीयों को मिली जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़