रवि शास्त्री की नजरों में कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार

रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान रह चुके हैं. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को एमएस धोनी की ही तरह कुशल रणनीतिकार माना है. साथ ही उनको टी20 का विस्फोटक बल्लेबाज माना है. वहीं विराट कोहली को लेकर उनका मानना है कि वह कौशल के महारथी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2024, 02:31 PM IST
  • रोहित भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान
  • 'सफेद गेंद के प्रारूप में दोनों समकक्ष हैं'
रवि शास्त्री की नजरों में कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार

नई दिल्लीः पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सफेद गेंद के प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह कुशल रणनीतिकार है और इस प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भी हैं. रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप जीता था. इसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रोहित के साथ विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

रोहित भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान

रोहित भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 62 में से 49 मैच जीते. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 मैच जीते थे. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रोहित कुशल रणनीतिकार है. वह धोनी के साथ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक होगा.’

'सफेद गेंद के प्रारूप में दोनों समकक्ष हैं' 

उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें कि बेहतर कौन है तो मैं कहूंगा कि सफेद गेंद के प्रारूप में दोनों समकक्ष हैं. रोहित के लिए यह बड़ी तारीफ है क्योंकि सभी को पता है कि धोनी ने क्या किया है. रोहित भी बहुत पीछे नहीं है और टी20 विश्व कप में उसने शानदार कप्तानी की.’

रोहित विस्फोटक बल्लेबाज हैंः शास्त्री

शास्त्री ने कहा, ‘बल्लेबाजी की बात करें तो सफेद गेंद के प्रारूप में वह दिग्गज है. सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक. किसी भी दौर की सफेद गेंद की टीम में उसकी जगह होगी.’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली से तुलना करें तो कोहली कौशल का महारथी है और रोहित विस्फोटक बल्लेबाज है. वह दुनिया के किसी भी मैदान में छक्के लगा सकता है. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों की बखिया उधेड़ सकता है.’

यह भी पढ़िएः IND vs SL: सूर्या की तारीफ में वाशिंगटन सुंदर ने पढ़े कसीदे, कहा-बड़े दिल वाला कप्तान...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़