भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस खिलाड़ी ने ऊंचा कर दिया नाम

Ind vs Ban 2nd Test: रविंद्र जडेजा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया. जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 30, 2024, 02:33 PM IST
  • बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर आउट
  • शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मैदान पर
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस खिलाड़ी ने ऊंचा कर दिया नाम

नई दिल्लीः Ind vs Ban 2nd Test: रविंद्र जडेजा भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खालिद महमूद का विकेट लिया. जडेजा ने महमूद का रिटर्न कैच लपककर बांग्लादेश की पारी का अंत किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए. 

टेस्ट में 300 विकेट और 3 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), आर अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) शामिल हैं. रविंद्र जडेजा ने 74 टेस्ट में यह आंकड़ा हुआ है. वह 300 टेस्ट विकेट और 3 हजार टेस्ट रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले इंग्लैंड के इयान बाथम के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए.

बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर आउट 

भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट कर दिया. मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रही जबकि बांग्लादेशी पारी 74.2 ओवर में खत्म हो गई. लंच के बाद छह विकेट पर 205 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 28 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए.

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मैदान पर

बांग्लादेश को ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. भारत ने 8 ओवरों में 1 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं. भारतीय बल्लेबाज 10 रन प्रति ओवर के रन रेट से धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा 11 बॉल में 23 रन बनाकर आउट हो गए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 31 बॉल में अर्धशतक बना लिया. अभी शुभमन गिल मैदान पर उनका साथ दे रहे हैं.

यह भी पढ़िएः IPL 2025: धोनी को 8 करोड़ का नुकसान, कैसे BCCI का ये फैसला माही पर पड़ा भारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़