WPL 2023: RCBW को लगातार 3 मैचों में मिली हार, सोफी डिवाइन ने बताई बड़ी वजह

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. WPL 2023 में RCB की टीम अभी तक अपने तीन मैच खेल चुकी है और इन तीनों मैचों में टीम को हार मिली है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 9, 2023, 12:22 PM IST
  • 'हार का सटीक कारण बताना है मुश्किल'
  • 'बल्लेबाजी के अनुकूल थी पिच'
WPL 2023: RCBW को लगातार 3 मैचों में मिली हार, सोफी डिवाइन ने बताई बड़ी वजह

नई दिल्लीः महिला प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. WPL 2023 में RCB की टीम अभी तक अपने तीन मैच खेल चुकी है और इन तीनों मैचों में टीम को हार मिली है. 

WPL में RCB करेगी वापसी
हार  के बावजूद टीम की बल्लेबाज सोफी डिवाइन को भरोसा है कि उनकी टीम महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में निश्चित रूप से वापसी करेगी. 

'हार का सटीक कारण बताना है मुश्किल'
मैच खत्म होने के बाद जब उनसे यह पूछा गया कि क्या टीम पर्याप्त बाउंड्री लगाने में विफल रही तो उन्होंने कहा, ‘बेशक नहीं. इस वक्त हार का कोई सटीक कारण बताना काफी मुश्किल है, लेकिन शायद हमने काफी अधिक डॉट गेंद खेली. कभी कभी ऐसा होता है लेकिन आपको गेंदबाजों को श्रेय देना होगा जिन्होंने मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की.’ 

'RCB को पहले से इस बात की थी जानकारी'
न्यूजीलैंड की इस 33 साल की बल्लेबाज ने कहा कि RCB को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 190-200 का स्कोर प्रतिस्पर्धी स्कोर है. क्योंकि यहां छोटी बाउंड्री, सपाट पिच और तेज आउटफील्ड है. यहां अब तक तीन मैच में दो बार टीम ने 200 से अधिक रन लुटाए. 

सोफी डिवाइन ने बेहतरी की जताई उम्मीद
हालांकि, सोफी डिवाइन ने उम्मीद जताई है कि वे और उनकी सलामी जोड़ीदार कप्तान स्मृति मंधाना और अधिक रन बना पाएंगी. इस जोड़ी ने अब तक तीनों मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. 

'बल्लेबाजी के अनुकूल थी पिच'
वहीं, मुकाबले में 28 गेंदों में 65 रन बनाकर गुजरात की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी. इस वजह से उन्हें खेलने में काफी मजा आया. 

'लय हासिल करने के बाद रोकना होता है मुश्किल'
सोफिया डंकले ने कहा, ‘मैंने खेल का लुत्फ उठाया. मैं कुछ मुश्किल मुकाबलों के बाद क्रीज पर उतरकर सकारात्मक रवैया अपनाना चाहती थी और अच्छी शुरुआत के साथ लय हासिल करना चाहती थी. इस मैदान पर काफी रन बनते हैं और जब कोई लय हासिल कर लेता है तो स्कोर का बचाव करना बहुत मुश्किल होता है.’

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस खास रिकॉर्ड को हासिल करेंगे विराट कोहली! इससे पहले कुछ ही बल्लेबाजों ने कर दिखाया यह कारनामा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़