नई दिल्ली: जब से बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है तब से कई पूर्व क्रिकेटर और पूर्व चयनकर्ता तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. मोहम्मद शमी को टीम में शामिल न करने के मुद्दे पर पूर्व चयनकर्ता आपस में बंट गए.
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने सबसे पहले टीम चयन पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि अब उनके विपरीत पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने मोहम्मद शमी को बाहर करने के मुद्दे का समर्थन किया. उन्होंने आवेश खान को मौका देने के फैसले का स्वागत किया.
सबा करीम बोले- सेलेक्टर युवाओं को मौके देना चाहते हैं
पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा कि मुझे लगता है एक बार जब आप आवेश खान जैसे युवाओं में निवेश कर लेते हैं, तो आप उन्हें बाहर नहीं छोड़ सकते. ऐसे युवाओं ने कुछ गलत नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ''मैं समझ सकता हूं कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मोहम्मद शमी एक मजबूत दांव है, खासकर जसप्रीत बुमराह के चोट के कारण बाहर होने के कारण, लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता उस तरह की सुरक्षा चाहते हैं और वे उन युवाओं के साथ बने रहना चाहते हैं जिनमें उन्होंने इतना विश्वास दिखाया है.''
श्रीकांत ने शमी को बाहर करने पर जताई थी नाराजगी
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एशिया कप 2022 के लिये भारतीय टीम की घोषणा के बाद कहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. श्रीकांत ने कहा कि मेरी टीम में शमी शामिल थे.
श्रीकांत के मुताबिक अगर मैं चयनकर्ता समिति का अध्यक्ष होता तो शमी टीम में होते और शायद रवि बिश्नोई नहीं होते. मेरा यह भी मानना है कि अक्षर पटेल टीम में जगह पाने के मजबूत दावेदार थे. अक्षर पटेल और अश्विन के बीच चुनना मुश्किल होता. अब सबा करीम ने उनकी बातों को पुरजोर खंडन किया है.
ये भी पढ़ें- क्या भारत में चौके छक्के लगाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर? केंद्र सरकार से की गई गुहार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.