IPL 2021: चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस तेज तर्रार खिलाड़ी को दी गई दिल्ली की कप्तानी

वैसे तो श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी करनी थी लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे और पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 30, 2021, 11:11 PM IST
  • रिषभ पंत होंगे दिल्ली के कप्तान
  • दिल्ली की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा
IPL 2021: चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस तेज तर्रार खिलाड़ी को दी गई दिल्ली की कप्तानी

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. वैसे तो श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी करनी थी लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे और पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे.

रिषभ पंत होंगे दिल्ली के कप्तान

युवा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान चुना है. पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा कि रिषभ पंत आईपीएल 2021 में हमारे कप्तान होंगे. भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोट के चलते श्रेयस अय्यर आने वाले सीजन से बाहर हो गए हैं. और उनकी गैरमौजूदगी में रिषभ पंत टीम का नेतृत्व करेंगे.

सबसे कम उम्र के कप्तान

23 साल के पंत आईपीएल में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. उनसे कम उम्र में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सुरेश रैना ही कप्तान बने हैं. पंत ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह ली है. अय्यर आईपीएल 2021 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहा देश में कोरोना कहर, महाराष्ट्र में स्थिति भयावह

पंत आईपीएल 2021 में कप्तान बनने वाले चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके अलावा संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) और केएल राहुल (पंजाब किंग्स) भी कप्तान हैं.

दिल्ली की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा

कप्तान बनने का शुभ समाचार मिलने के बाद से रिषभ पंत बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दिल्ली वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ और जहां से छह साल पहले मेरी आईपीएल यात्रा शुरू हुई. इस टीम की कप्तानी करने का सपना मैं हमेशा से देख रहा था. और आज वह सपना सच हुआ है तो मैं बहुत शुक्रगुजार हूं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़