नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में स्थिति बहुत भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के फिर से 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. देश में कुल कोरोना के केस 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार से ज्यादा हुए गए हैं.
देश में 56 हजार से ज्यादा कोरोना केस
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, पहले के मुकाबले इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 56211 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इन मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 1,20,95,855 तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे भयावह रूप
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. राज्य में बीते 24 घंटे में 27,918 कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 139 मरीजों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महानगर में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट 50 दिन हो चुका है. कोरोना के हालात को देखते हुए सील की जाने वाली इमारतों की संख्या बढ़कर 600 से ज्यादा हो चुकी है. मुंबई में अब तक 602 इमारतों को सील किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं मीनाक्षी मुखर्जी जिनके आने से त्रिकोणीय हो सकता है नंदीग्राम का मुकाबला
मुंबई में हालात बेकाबू
मुंबई में पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना का खतरनाक रूप देखने को मिला है. इस दौरान मुंबई में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित 4758 नए मामले सामने आये हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक केस आ रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.