नई दिल्लीः टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने टीम इंडिया को 115 रन का टारगेट दिया था. जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 163 गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मुकाबले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रोहित शर्मा एक साथी खिलाड़ी को गाली देते दिख रहे हैं.
शार्दुल पर उतारा गुस्सा
रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर पर गुस्सा उतारा. कुलदीप और जडेजा के कहर बरपाने से पहले रोहित शार्दुल पर भड़क गए और उन्होंने अपशब्द कहे. दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में शार्दुल मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे कुलदीप के पहले ओवर में विंडीज के कप्तान शे होप ने शार्दुल की खराब फील्डिंग की वजह से कुछ एक्सट्रा रन जोड़े.
रोहित ने सुनाई खरी खोटी
ठाकुर की खराब फील्डिंग की वजह से विंडीज के बल्लेबाज ने 3 रन पूरे किए. होप उस समय 34 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने कुलदीप की गेंद पर ड्राइव खेली. गेंद तेज नहीं थी. ठाकुर ने गेंद को रोकने की कोशिश की. ऐसा लग रहा था कि मेजबान 2 रन से ज्यादा नहीं जोड़ पाएगी, मगर ठाकुर की खबर फील्डिंग की वजह से होप ने 3 रन जोड़ लिए. उनकी इस फील्डिंग को देखकर रोहित का पारा चढ़ गया और उन्होंने मैदान पर ठाकुर पर गुस्सा उतारने में एक पल की भी देरी नहीं की.
बल्ले से नहीं चले ठाकुर
शार्दुल ठाकुर इंडियन लाइन अप में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज थे. उन्होंने 3 ओवर में एक विकेट लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्हें पहले वनडे में बल्लेबाजी का भी मौका मिला, मगर वो सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायेर, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिनक्लेयर, ओशाने थॉमस .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.