IND vs ENG 2nd T20 Semi Final T20 World Cup 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दबाव में आ गये. उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिये अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया.
खिलाड़ियों को दबाव से निपटना कैसे सिखाऊं- रोहित शर्मा
भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये चार ओवर रहते हासिल कर लिया. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज के नतीजे से काफी निराश हूं. हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था जिसमें एक टीम 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लेती. आज हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब नॉकआउट चरण में पहुंच जाते हैं तो इसमें दबाव से निपटना अहम हो जाता है. यह हरेक व्यक्ति पर भी निर्भर करता है. आप किसी को भी दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते. जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं तो ये मैच काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और वे इससे अच्छी तरह निपटते हैं. ’’
गेंदबाज पहले से नर्वस थे- रोहित शर्मा
रोहित ने कहा, ‘‘हमने गेंद से जैसी शुरूआत की, वह आदर्श नहीं थी. हम थोड़े नर्वस थे. ’’ भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की प्रशंसा की. आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, वे काफी अच्छी तरह खेले. मुझे लगता है कि पहले ओवर में यह थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन सही क्षेत्र में नहीं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने पहला मैच जीता तो इसमें काफी जज्बा दिखा था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच थोड़ा पेचीदा रहा. मुझे लगता है कि हमने संयम बनाये रखा और अपनी योजना पर डटे रहे. आज ऐसा नहीं कर सके. ’’
आयरलैंड के खिलाफ मिली हार ने दी प्रेरणा
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टूर्नामेंट के शुरू में आयरलैंड से मिली उलटफेर भरी हार के बाद शानदार वापसी के लिये टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आयरलैंड से मिली हार के बाद हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, वह शानदार है. हम यहां आकर काफी उत्साहित थे. ’’ बटलर ने कहा, ‘‘आज पहले से 11वें नंबर के खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरूआत करना चाहते हैं. हेल्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हेल्स ने मैदान का बखूबी इस्तेमाल किया और उसने अपनी फॉर्म दिखायी. वह आज शानदार था. हमारा प्रदर्शन शानदार रहा.’
हेल्स को 47 गेंद में 86 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने इसे विशेष पारी और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रात करार दिया क्योंकि उन्होंने कभी भी एक और विश्व कप खेलने की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा, ‘‘यह परफेक्ट पारियों में निश्चित रूप से सबसे ऊपर होगी. बड़ा पल, भारत से विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ना. खुश हूं कि मैंने ऐसी विशेष पारी खेली.’’
ये भी पढ़ें- आलोचकों के निशाने पर टीम इंडिया, वॉटसन ने भारत के बल्लेबाजों को बताया 'डरपोक'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.