नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी निराशाजनक हुई है. टीम अभी भी अपनी पहली जीत के लिए संघर्ष कर रही है. मुंबई ने इस सीजन में अभी तक अपने दो मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट का 12वां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम को मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है.
'टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को उठानी होगी जिम्मेदारी'
रोहित शर्मा का कहना है कि अब मुंबई इंडियंस को उनकी और टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों की जरूरत है. अब रोहित और बाकी के अनुभवी खिलाड़ी ही मुंबई को लगातार मिल रही हार से छुटकारा दिला सकते हैं. अब समय आ गया है, जब टीम के अनुभवी खिलाड़ी अपने अनुभव का इस्तेमाल करें और मुंबई को लगातार मिल हार से निजात दिलाए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो अब मुंबई इंडियंस को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
'टीम के सीनियर खिलाड़ी को लेनी होगी जिम्मेदारी'
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अब मेरे साथ टीम के अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को टीम को जिताने की जिम्मेदारी लेनी होगी. अब टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को अपने बल्ले से अधिक रन बनाने की जरूरत है. हम आईपीएल के तरीके को जानते हैं. बस हमें कुछ लय प्राप्त करने की जरूरत है और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह टीम के लिए काफी नुकसानदायक होगा.’
'आक्रमण दिखाने की है जरूरत'
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें खेल में अलग-अलग चीजों को अपनाने की जरूरत है. हमें अब आक्रमण करने की जरूरत है, हिम्मत दिखाने की जरूरत है. हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में युवा हैं. उन्हें कुछ समय देना होगा. इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनकी काबिलियत पर भरोसा करने की जरूरत है.’
रोहित के आउट होने के बाद बदली टीम की स्थिति
बता दें कि मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. धोनी का यह फैसला चेन्नई के लिए काफी सटीक साबित हुआ. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही. टीम ने पावर प्ले का काफी शानदार फायदा उठाया और 61 रन बनाया. हालांकि, रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद मुंबई की स्थिति खेल में लगातार कमजोर होती चली गई और 20 ओवर की समाप्ति पर टीम आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन पाईं.
ये भी पढ़ेंः बल्लेबाजों नहीं बल्कि इनके 'दमखम' पर चेन्नई ने जीता मैच, कैप्टन धोनी ने दिया क्रेडिट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.