बल्लेबाजों नहीं बल्कि इनके 'दमखम' पर चेन्नई ने जीता मैच, कैप्टन धोनी ने दिया क्रेडिट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. चेन्नई को मिली जीत के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा बयान सामने आया. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Apr 9, 2023, 02:21 PM IST
  • 'स्पिनरों ने की लाजवाब गेंदबाजी'
  • आईपीएल का दबाव होता है अलग
 बल्लेबाजों नहीं बल्कि इनके 'दमखम' पर चेन्नई ने जीता मैच, कैप्टन धोनी ने दिया क्रेडिट

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. चेन्नई को मिली जीत के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा बयान सामने आया. धोनी ने मुंबई के खिलाफ मिली इस जीत का श्रेय टीम के स्पिन गेंदबाजों को दिया है. उनका कहना है कि टीम के स्पिनरों ने मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिससे चेन्नई को जीत हासिल करने में मदद मिली.

'स्पिनरों ने की लाजवाब गेंदबाजी'
टीम को मिली बड़ी जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘इस मैच में जीत हासिल कर काफी अच्छा लग रहा है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक चाहर को गंवा (चोटिल होकर मैच से बाहर हो गये थे) दिया था. इसके बाद सिसंडा मगाला अपना पहला मैच खेल रहे थे. इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि स्पिनरों ने काफी लाजवाब गेंदबाजी की. सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे.’ 

आईपीएल का दबाव होता है अलग 
बात अगर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस की करें तो चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं, मिशेल सेंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाये. धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले तुषार देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हम उन पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं, तो आप दबाव में होते हैं, लेकिन आईपीएल में कुछ अलग तरह का ही दबाव होता है. उनका घरेलू सत्र शानदार रहा और वे लगातार अपने आप में सुधार कर रहे हैं.’ 

इस मौके पर धोनी ने 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी काफी तारीफ की. 

सीजन की शुरुआत में रहाणे से हुई बातचीत
धोनी ने कहा, ‘सीजन की शुरुआत में मैंने और अजिंक्य रहाणे ने काफी समय तक बातचीत की थी. तब मैंने उन्हें यही सलाह दी थी कि टूर्नामेंट में हमेशा वे अपनी ताकत पर भरोसा करके खेले. हर मैच में अपनी क्षमता का इस्तेमाल करें. इसके अलावा सिंगल रन लेने का हमेशा प्रयास करें. बाकी खेल का लुत्फ उठाओ और तनाव कभी मत लो. शायद शुरुआती मैचों में तुम्हें मौका नहीं मिले, लेकिन जब भी जरूरत होगी हम तुम्हारा समर्थन करेंगे. लिहाजा आप सभी ने देखा भी कि उन्होंने किस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी की और जिस तरह से वे आउट हुए, उससे वे खुश नहीं थे.’

ये भी पढ़ेंः IPL का धुरंधर, टेस्ट में खिलाने की कर रहा गुहार, जानें वानखेड़े में खेलना क्यों है इतना पसंद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़