IND vs WI: अफरीदी को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज बने

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया, जहां पर भारतीय टीम ने 59 रनों की विशाल जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2022, 10:13 AM IST
  • रनों के मामले में हिटमैन ने रचा इतिहास
  • भारत के लिये 16 हजार रन बनाने वाले 7वें बैटर बने
IND vs WI: अफरीदी को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले 7वें बल्लेबाज बने

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया, जहां पर भारतीय टीम ने 59 रनों की विशाल जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम को 132 रन पर ऑलआउट कर 59 रनों से जीत हासिल कर ली.

रोहित ने खेली 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी

इस मैच से पहले भारतीय टीम ने 2-1 की अजेय बढ़त बना रखी थी और इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है. 2021 टी20 विश्वकप के बाद से भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है. फ्लोरिडा में खेले गये इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (33) और सूर्यकुमार यादव (24) ने विस्फोटक शुरुआत की और सिर्फ 4.4 ओवर में 53 रन जोड़ डाले. जहां रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली तो वहीं पर सूर्यकुमार यादव ने भी 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया.

रनों के मामले में हिटमैन ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ भले ही छोटी सी विस्फोटक पारी खेली लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टी20 क्रिकेट में 3 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया और ऐसा करने वाले पहले बैटर बने तो वहीं पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 16 हजार रनों के आंकड़े को पार करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गये हैं.

छक्कों के मामले में रोहित ने अफरीदी को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा से पहले  यह कारनामा सचिन तेंदुलकर (34357), राहुल द्रविड़ (24064), विराट कोहली (23076), सौरव गांगुली (18433), महेंद्र सिंह धोनी (17092) और वीरेंदर सहवाग (16892) का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं.

रोहित शर्मा (477) ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (476) को पीछे छोड़ दिया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (553) के नाम है, तो वहीं पर इस फेहरिस्त में ब्रैंडन मैक्कलम (398) और मार्टिन गुप्टिल (397) का नाम भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़