Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है लेकिन इस मैच से भारतीय फैन्स के लिये काफी बुरी खबर आई है. इस मैच में 165 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का आगाज किया लेकिन अचानक से पीठ में उठे दर्द के चलते उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा.
चोट के चलते मैच के बीच से रिटायर हुए रोहित शर्मा
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए खिंचाव आ गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा. रोहित (11) ने अल्जारी जोसेफ के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद एक रन लिया था जिसके बाद अचानक उनकी कमर में तकलीफ महसूस हुई.
रोहित को तकलीफ में देखकर भारतीय टीम के फिजियो कमलेश मैदान पर पहुंचे और उनका इलाज करने की कोशिश की, हालांकि जब उन्हें आराम महसूस नहीं हुआ तो वो रिटायर होकर मैदान से बाहर चले गये. मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में रोहित शर्मा से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कह पाने से इंकार कर दिया.
मैच के बाद खुद दी हेल्थ अपडेट
मैच के बाद जब रोहित शर्मा से चोट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल ठीक हूं. अगले मैच को आयोजित होने में कुछ समय है तो पूरी उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा. हमने बीच के ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की और पिच का बेहतर इस्तेमाल किया. जिस तरह से हमने इस टारगेट का पीछा किया, वह काफी मायने रखता है.'
गौरतलब है कि रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद से लगातार चोटों का शिकार होते रहे हैं और हाल ही में वो इसी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाये थे. भारत को बचे हुए 2 मैच फ्लोरिडा में खेलने में हैं, जिसे देखते हुए अगर रोहित की चोट लंबी खिंचती है तो वो 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार की आतिशी पारी से जीता भारत, वेस्टइंडीज से छीना मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.