नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली क्रिकेट में 110 शतक जड़ सकते हैं. अब तक सबसे ज्यादा 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
कोहली 45 साल की उम्र तक खेलें क्रिकेट- सचिन
अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली को 45 साल की उम्र तक खेलना चाहिए. साथ ही अख्तर चाहते हैं कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 शतक लगाएं. हमें विराट कोहली को सम्मान देना चाहिए, जो दुर्भाग्य से हम नहीं देते हैं.
एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं यह कह रहा हूं कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी है. मैं चाहता हूं कि विराट को 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहिए और फॉर्म में सुधार करते हुए 110 इंटरनेशनल शतक ठोकने चाहिए.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली
विराट कोहली बीते दो सालों से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं जड़ा है. विराट कोहली आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में आराम करेंगे और उसके बाद इंग्लैंड में टेस्ट और लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- बड़ी मुश्किल में फंसे एमएस धोनी, कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
विराट कोहली बीते आईपीएल में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उसके बल्ले से महज 2 फिफ्टी निकली. कोहली के बारे में कई पूर्व क्रिकेटर बोल चुके हैं कि उन्हें लंबे रेस्ट पर जाना चाहिए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.