सिर्फ KKR को ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को भी लगा झटका, वनडे विश्वकप से पहले बढ़ा रोहित शर्मा का सिरदर्द

Shreyas Iyer Fitness update: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर विदेश में कमर का आपरेशन करायेंगे जिसकी वजह से आईपीएल का पूरा सत्र और जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सकेंगे. आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान अय्यर कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे .

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2023, 12:35 PM IST
  • आईपीएल, WTC फाइनल और एशिया कप से बाहर हुए अय्यर
  • विश्वकप से पहले भारतीय खेमे को ढूंढने होंगे इन सवालों के जवाब
सिर्फ KKR को ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को भी लगा झटका, वनडे विश्वकप से पहले बढ़ा रोहित शर्मा का सिरदर्द

Shreyas Iyer Fitness update: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. इसके चलते पहले वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज से बाहर हुए तो वहीं पर आईपीएल के 16वें सीजन में भी अब तक नहीं खेल सके हैं. हालांकि केकेआर के खेमे को उम्मीद थी कि वो सीजन के बीच में वापसी करते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल, WTC फाइनल और एशिया कप से बाहर हुए अय्यर

लेकिन अब इसको लेकर भी चीजें साफ हो गई हैं और जो खबर सामने आई है उससे न सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को भी बड़ा झटका लगा है. अय्यर को दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी  लेकिन उन्होंने फिट होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की थी.

इस दौरान सीरीज के आखिरी मैच में उनकी चोट फिर से उभर आई और उन्हें एनसीए में रिहैब के बाद सर्जरी कराने के लिये कहा गया. श्रेयस अय्यर पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्दति के तहत अपना इलाज कराकर वापसी करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने तय कर लिया है कि वो विदेश में जाकर अपनी कमर का ऑपरेशन कराएंगे.

कम से कम 6 महीने के लिये बाहर हुए श्रेयस अय्यर

अब ऑपरेशन कराने का मतलब है कि श्रेयस अय्यर मैदान से कम से कम 6 महीने तक दूर रहेंगे. इस फैसले के चलते यह भारतीय बल्लेबाज न सिर्फ आईपीएल के 16वें सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गया है बल्कि जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और अगस्त-सितंबर में खेले जाने वाले वनडे एशिया कप से भी बाहर हो गये हैं.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘वह विदेश में सर्जरी करायेंगे और कम से कम पांच महीने तक बाहर रहेंगे.’

विश्वकप से पहले भारतीय खेमे को ढूंढने होंगे इन सवालों के जवाब

श्रेयस अय्यर के बाहर होने का मतलब है कि अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिये भारतीय क्रिकेट टीम को सूर्यकुमार के साथ ही केएल राहुल को भी बैक करना होगा तो वहीं पर ओपनिंग के लिये शुबमन गिल या इशान किशन को तैयार करना होगा. ऋषभ पंत के बाहर रहने से टीम पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज के पेंच को खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है.

विश्वकप से भी खत्म हुई अय्यर की दावेदारी

ऐसे में यह माना जा सकता है कि श्रेयस अय्यर की चोट ने इस साल घरेलू सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से भी उनकी दावेदारी को खत्म कर दिया है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे एडिशन का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में सात जून से खेला जायेगा तो वहीं पर अय्यर की गैर मौजूदगी में नीतिश राणा केकेआर की कमान संभाल रहे हैं. अय्यर की वापसी की बात करें तो वो इस साल विश्वकप के बाद खेली जाने वाली पहली सीरीज में ही मैदान पर लौटते हुए नजर आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- RCB vs KKR, IPL 2023: कोलकाता में भिड़ंत से पहले आरसीबी को लगा बड़ा झटका, अब पूरे सीजन के लिये बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़